Type Here to Get Search Results !

पालियों के प्रशिक्षिण में 5 लोग अनुपस्थित मिले

दो पालियों के प्रशिक्षिण में 5 लोग अनुपस्थित मिले


बस्ती - लोकसभा सामान्य निर्वाचन-2024 के लिए नियुक्त पीठासीन/मतदान अधिकारियों का प्रथम प्रशिक्षण शिवहर्ष उपाध्याय किसान इण्टर कालेज एवं शिवहर्ष किसान डिग्री कालेज में सम्पन्न हुआ।






 प्रशिक्षण में दोनों पाली में कुल 1274 लोंगो को प्रशिक्षित किया गया तथा कुल 5 लोंग अनुपस्थित पाये गये। सामान्य प्रेक्षक श्रीमती बबिता ने चल रहे प्रशिक्षण का जायजा लिया और कहा कि मतदान प्रक्रिया को कुशलतापूर्वक समन्न कराने के लिए पीठासीन व मतदान अधिकारी की भूमिका अत्यन्त महत्वपूर्ण है। 



  उन्होने कहा कि सभी पीठासीन और मतदान अधिकारी मतदान प्रक्रिया विशेषकर ईवीएम संचालन से संबंधित तकनीकी जानकारी में भलीभॉति दक्षता प्राप्त कर लें। उन्होने मास्टर टेªनर को निर्देश दिया कि प्रशिक्षण की गुणवत्ता को परखने के लिए बीच-बीच में कार्मिको से सवाल-जवाब भी किया जाय। उन्होने पोस्टल बैलेट/ईडीसी से मतदान काउंटर का भी जायजा लिया और जानकारी प्राप्त करते हुए संबंधित को आवश्यक दिशा निर्देश भी दिया। 



 सीडीओ जयदेव सीएस ने कहा कि प्रशिक्षण में अनुपस्थित कार्मिको का वेतन बाधित करते हुए उनके विरूद्ध लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम 1951 की सुसंगत धाराओं में कठोर कार्यवाही की जायेंगी। इस दौरान पीडी राजेश झा, डीसी मनरेगा संजय शर्मा, भूमि संरक्षण अधिकारी डा. राजमंगल चौधरी, प्रशिक्षण अधिकारी विजय यादव सहित संबंधित विभागीय अधिकारीगण उपस्थित रहें।

Tags

Post a Comment

0 Comments

Top Post Ad

विज्ञापन के लिए संपर्क करें - 9795273885