कार्यकर्ता सम्मेलन में उमड़ी भीड़ देख कर गदगद हुए मुख्य अतिथि सतीश शर्मा राज्य मंत्री
भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ता सम्मेलन के बहाने सदर विधायक अंकुर राज तिवारी ने दिखाया अपना दम,
संतकबीरनगर - लोकसभा चुनाव को लेकर बेहद गम्भीर भाजपा के सदर विधायक खलीलाबाद , संसदीय सीट खलीलाबाद से प्रत्याशी पूर्व सांसद प्रवीण निषाद के लिए कमल का फूल खिलते में कोई कोर कसर नहीं छोड़ेंगे।
इसी क्रम में विधानसभा क्षेत्र का बूथ स्तरीय कार्यकर्ता सम्मेलन जनपद मुख्यालय स्थित कृष्णा पैलेस में सम्पन्न हुआ। सम्मेलन में उमड़ी कार्यकर्ताओं की भारी भीड़ देख मुख्य अतिथि उत्तर प्रदेश सरकार के राज्य मंत्री सतीश शर्मा खासे गदगद दिखे। कार्यकर्ताओं की भारी भीड़ जुटाकर सदर विधायक अंकुर राज तिवारी ने अपनी भारी राजनैतिक ताकत का एहसास कराया।
मौजूद कार्यकर्ताओं के हुजूम को सम्बोधित करते हुए मुख्य अतिथि सतीश शर्मा ने कहा कि चुनाव में ऐतिहासिक सफलता के लिए हर पदाधिकारी और कार्यकर्ता को अपने बूथ को सहेजने और शत् प्रतिशत मतदान कराने की आवश्यकता है। उन्होंने कहा कि 10 वर्षों पूर्व देश की जनता ने एकजुट होकर मतदान किया तो देश में नरेंद्र भाई मोदी के नेतृत्व में मजबूत सरकार का गठन हुआ। मोदी सरकार ने जन अपेक्षाओं पर खरा उतरते हुए पूरी दुनिया में भारत की साख मजबूत किया।
कश्मीर से अनुच्छेद 370 समाप्त कर पूरे देश में एक प्रधान एक निशान के नारे को चरितार्थ किया। अयोध्या में भगवान श्रीराम का गगनचुंबी मंदिर का निर्माण कराकर हर सनातनी का सीना गर्व से चौड़ा कर दिया। काशी विश्वनाथ कारीडोर का निर्माण, देश में राष्ट्रीय राजमार्गों का जाल, तमाम एक्सप्रेस-वे, किसान सम्मान निधि, उज्ज्वला योजना, आयुष्मान योजना, पेंशन योजना, चार करोड़ से ज्यादा गरीबों को आवास, शौचालय, नि:शुल्क खाद्यान्न समेत तमाम योजनाएं संचालित कर हर नागरिक के जीवन को आसान बना दिया है।
उन्होंने कहा कि 10 वर्षों पूर्व यूपीए सरकार के दौरान हमारे देश का बहादुर सैनिक हेमराज गलती से पाकिस्तान की सीमा में चला गया था। पाकिस्तानी सैनिकों ने उसका सिर काटकर फुटबॉल की तरह खेलते हुए विडियो जारी किया था। तत्कालीन प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने संयुक्त राष्ट्रसंघ में आवाज उठाई लेकिन उनकी आवाज किसी ने नहीं सुनी। वहीं मोदी सरकार द्वारा की गई सर्जिकल स्ट्राइक के दौरान बहादुर सैनिक अभिनंदन पाकिस्तान चले गए
और पाकिस्तानी सैनिकों ने उन्हें पकड़ लिया जिसको लेकर हमारे प्रधानमंत्री मोदी ने संयुक्त राष्ट्रसंघ से चेतावनी भरे लहजे में कहा कि अगर दो दिनों के भीतर अभिनंदन की सकुशल वापसी नहीं हुई तो पाकिस्तान का नाम दुनिया के नक्शे से समाप्त हो जाएगा। उसके बाद पाकिस्तान को हमारे बहादुर सैनिक अभिनंदन को सकुशल वापसी करनी पड़ी। यह देश के मतदाताओं की सकारात्मक वोटिंग और मजबूत सरकार का परिणाम था।
श्री शर्मा ने कहा कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की सरकार ने उत्तर प्रदेश के गुंडे माफियाओं और दंगाइयों को नेस्तनाबूद कर दिया है। जिसके चलते उत्तर प्रदेश में बड़ी संख्या में निवेश हो रहे हैं और यहां का युवा अब पलायन करने को मजबूर नहीं है। योगी और मोदी के नेतृत्व में देश और प्रदेश विकसित होने की राह पर अग्रसर है। उन्होंने कहा कि आगामी 25 मई को होने वाले मतदान के दिन हर बूथ पर भाजपा को मजबूत बना दीजिए। मोदी जी अपने तीसरे कार्यकाल में देश की तमाम बड़ी समस्याओं को समाप्त कर देश को दुनिया की तीसरी सबसे बड़ी ताकत बना देंगे।
इस दौरान उन्होंने कार्यकर्ताओं की भारी मौजूदगी को लेकर सदर विधायक अंकुर राज तिवारी की जमकर सराहना किया। सम्मेलन को पूर्व सांसद अष्टभुजा प्रसाद शुक्ल, इंद्रजीत मिश्र, लोकसभा प्रत्याशी इं. प्रवीण निषाद, जिला प्रभारी अजय सिंह गौतम, लोकसभा प्रभारी रजनीकांत मणि त्रिपाठी, लोकप्रिय सदर विधायक अंकुर राज तिवारी, भाजपा जिलाध्यक्ष जगदम्बा प्रसाद श्रीवास्तव ने भी सम्बोधित किया। सम्मेलन का संचालन जिला महामंत्री कौशलेश सिंह दीपू ने किया।, के के मिश्रा जर्नलिस्ट


Post a Comment
0 Comments