Type Here to Get Search Results !

गोला बाजार में विशाल जनसंपर्क यात्रा में हजारों की संख्या में दिखी लोगों की भीड़। व्यापारियों ने दिया समर्थन

गोला बाजार में विशाल जनसंपर्क यात्रा में हजारों की संख्या में दिखी लोगों की भीड़। व्यापारियों ने दिया समर्थन

पूर्व विधायक जय चौबे जिंदाबाद प्रवीण निषाद जिंदाबाद के नारों से गुजा शहर खलीलाबाद

संतकबीरनगर - जिले में आज पूर्व सदर विधायक दिग्विजय नारायण उर्फ जय चौबे के नेतृत्व में विशाल जनसंपर्क कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जनसंपर्क कार्यक्रम में धनघटा विधायक गणेश चौहान नगर पालिका अध्यक्ष जगत जायसवाल, और भाजपा प्रत्याशी इंजीनियर प्रवीण निषाद के साथ जिला पंचायत अध्यक्ष बलिराम यादव मौजूद रहे, 







यह जनसंपर्क बरदहीया बाजार कबीर पार्क से होते हुए समय माता मंदिर से गोला बाजार होते हुए बैंक चौराहे पर समाप्त हुई, इस संपर्क यात्रा में सैकड़ों की संख्या में कार्यकर्ताओं ने पूर्व विधायक जय चौबे के नेतृत्व में प्रवीण निषाद को दोबारा सांसद बनने के लिए लोगों से अपील की, जनसंपर्क के दौरान पूर्व विधायक जय चौबे ने कहा कि, *मैं अकेला चला था जानिबे मंजिल मगर लोग मिलते गए कारवां बनता गया,* जिस उत्साह से लोग उनके साथ जनसंपर्क में शामिल हो रहे हैं। उसी उत्साह के साथ लोग आने वाले 25 मई को कमल के निशान पर बटन दबाकर अपने चहेते प्रत्याशी इंजीनियर प्रवीण निषाद को भारी मतों से जीत दिला कर देश के सबसे बड़ी पंचायत में भेजने का कार्य करेंगे, उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी में शामिल होने के बाद निरंतर इस तरह से जनसंपर्क जारी है। और जिसमें विरोधी दलों के पसीने छूट रहे है। निश्चित है कि हमारा प्रत्याशी प्रचंड बहुमत के साथ इस बार भी जीत हासिल करेगा, इस अवसर पर नगर पालिका सदस्य आसाराम अंसारी, ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि नित्यानंद, भारतीय जनता पार्टी वरिष्ठ नेता संजीव राय,अवधेश सिंह ,अब्दुल्ला खान, ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि सेमरियावा मुमताज अहमद, राम आशीष उपाध्याय ग्राम प्रधान नगवा, धीरज पांडे ग्राम प्रधान प्रतिनिधि तेनुहारी आदि लोग मौजूद रहे।

Post a Comment

0 Comments

Top Post Ad

विज्ञापन के लिए संपर्क करें - 9795273885