Type Here to Get Search Results !

तोड़फोड़ के मामले में नगर पुलिस ने नही दर्ज किया मुकदमा , पीड़ित ने एस पी से लगाई न्याय की गुहार

तोड़फोड़ के मामले में नगर पुलिस ने नही दर्ज किया मुकदमा , पीड़ित ने एस पी से लगाई न्याय की गुहार

बस्ती ( नगर ) - नगर थाने के अन्तर्गत ग्राम पंचायत खजुरिया मिश्र में हुए तोड़फोड़ मामले में नगर पुलिस ने मुकदमा दर्ज नही किया है । पीड़ित परिवार ने पुलिस अधीक्षक गोपाल कृष्ण चौधरी से न्याय की गुहार लगाई है। 






 आपको बता दें कि दिनांक - 20-04 -2024 को सुबह 4.30 बजे पीड़ित सरोज देवी पत्नी राकेश कुमार ने पड़ोसी परदेश पुत्र फागू , रवि , राहुल व रोहित पुत्रगण दीनानाथ पर घर में सेंध काटने / तोड़ फोड़ करने एवं गेहूं व चावल चोरी करने और भद्दी गालियां व गलौज देने का आरोप लगाया था जिसकी सूचना पीड़ित सरोज देवी पत्नी राकेश कुमार ने 112 पुलिस को दी थी । 112 पुलिस ने मौके पर पहुंच कर घटना स्थल का निरीक्षण किया था मामला गंभीर देखते हुए दोनों पक्षों को नगर थाने पर बुलाया था । पीड़ित सरोज देवी ने नगर थाने पर पहुंचकर सारी घटना की जानकारी प्रभारी निरीक्षक जयबर्धन सिंह को दिया था । प्रभारी निरीक्षक ने तोड़फोड़ मामले की जांच कर कार्रवाई करने का आश्वासन दिया था । 20 दिन बीतने के बाद भी नगर पुलिस ने तोड़फोड़ मामले का तनिक सा भी संज्ञान नही लिया और न ही कोई जांच पड़ताल किया बल्कि थाने पर बैठकर आज कल जांच की करते हुए समय पूर्ण कर रहे हैं।



 पूर्व में चोरी की घटना के मामले में दोनों पक्षों का धारा 107 ,116 में चालान करके मामले को रफा दफा कर दिया गया था । पीड़ित परिवार लगातार 20 दिन से नगर थाने का चक्कर काट रही है लेकिन नगर पुलिस आज कल करते हुए मामले को दबाने के प्रयास में है । पीड़ित परिवार गरीब एवं असहाय है । पति राकेश कुमार परिवार के भरण - पोषण के लिए बाहर रहता है । पीड़ित पत्नी सरोज देवी अपने नाबालिक बच्चों के साथ घर पर रहती है और दबंगों के खिलाफ कोई कार्रवाई न होने से दबंग खुल्ला घूम रहे हैं और पीड़ित परिवार दबंगों के आतंक से बहुत डरा हुआ है । पीड़ित सरोज देवी ने पुलिस अधीक्षक गोपाल कृष्ण चौधरी से नगर पुलिस के कारनामों को अवगत कराया और प्रभारी निरीक्षक नगर को आदेशित करके तोड़ फोड़ मामले की जांच-पड़ताल करके दबंगों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग किया है और उचित धाराओं में मुकदमा दर्ज करने की मांग किया है । इस सम्बंध में पुलिस अधीक्षक गोपाल कृष्ण चौधरी ने कहा कि उक्त प्रकरण की जांच कराकर नियमानुसार कार्रवाई की जायेगी ।

Tags

Post a Comment

0 Comments

Top Post Ad

विज्ञापन के लिए संपर्क करें - 9795273885