Type Here to Get Search Results !

जिला सेवायोजन अधिकारी के पुत्र को हाईस्कूल में पांचवां स्थान हुआ प्राप्त

 जिला सेवायोजन अधिकारी के पुत्र को हाईस्कूल में पांचवां स्थान हुआ प्राप्त 

 _अखिल वर्मा ने हाईस्कूल आईसीएससी बोर्ड में 97.2% पाकर परिवार नाम किया रोशन_ 

बस्ती संवाददाता - जिला सेवायोजन अधिकारी अवधेन्द्र प्रताप वर्मा व रूचि वर्मा के पुत्र अखिल वर्मा ने हाईस्कूल में 97.2% अंक प्राप्त कर परिवार व समाज का नाम रोशन किया।


 अखिल वर्मा को जनपद में 5 वाॅ स्थान प्राप्त हुआ है। शुरु से ही मेधावी रहे अखिल अपनी इस सफलता का श्रेय अपने पूज्य बाबा श्री जी० आर० वर्मा के साथ ही साथ अपने माता-पिता को दिया है। अखिल वर्मा ने बताया कि उनके बाबा जी अपने समय में गणित में M.Sc. किए है , बाबा जी हमेशा प्रेरणा देते रहते हैं, बाबा जी का प्रभाव व उन्हीं की प्रेरणा से मुझे यह सफलता प्राप्त हुई। अखिल वर्मा की इस असीमित सफलता से बधाइओं का तांता लगा हुआ है ।

Tags

Post a Comment

0 Comments

Top Post Ad

विज्ञापन के लिए संपर्क करें - 9795273885