बिजली बिल भुगतान केन्द्र का हुआ भव्य उद्घाटन
बस्ती - ग्रामीण एवं शहरी क्षेत्रों के बिजली उपभोक्ताओं के सुविधा हेतु बिजली बिल भुगतान केन्द्र खोले जा रहे हैं जिससे उपभोक्ताओं को दूर स्थित बिजली विभाग के कार्यालय जाकर भुगतान करने में हो रही असुविधा से छुटकारा मिल सके।
राज्य सरकार एवं बिजली विभाग के इस पहल से अब शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रों के सभी उपभोक्ता अपने नजदीकी सहज जन सेवा केंद्रों के माध्यम से, बिना किसी अतिरिक्त शुल्क के, अपना बिजली बिल का भुगतान कर सकेंगे।इसी क्रम में आज दिनांक _09/05/2024_ दिन गुरुवार को जिला बस्ती के रौता चौराहा,निकट बादशाह टाकिज में स्थित जिले के बिजली विभाग के अधियाशी अभियंता प्रथम मनोज कुमार सिंह, निति मिश्र SDO अमहट, राम इकबाल SDO प्रथम, द्वारा सहज जन सेवा केंद्र का उद्घाटन किया गया। और बताया गया कि यह केन्द्र राज्य सरकार एवं बिजली विभाग द्वारा अधिकृत केंद्र है जहाँ बिना किसी अतिरिक्त शुल्क के बिजली बिल का भुगतान किया जाएगा।
इस अवसर पर जिला बस्ती में कार्यरत सहज जन सेवा केंद्र के जिला प्रबंधक आशीष कुमार तिवारी द्वारा बताया गया कि विभाग के इस पहल से आमजनमानस बहुत खुश है क्योंकि अब उपभोक्ताओं को बिजली बिल भुगतान के लिए अपने गांव से दूर नहीं जाना पड़ रहा और समय से बिजली बिल का भुगतान हो रहा है।इस कार्यक्रम में अंकुर गुप्ता,प्रेम मोहन श्रीवास्तव जन सेवा संचालक और जितेन्द्र कुमार मौर्या जेई आदि विभाग के लोग मौजूद रहे भी उपस्थित रहे |
Post a Comment
0 Comments