Type Here to Get Search Results !

बस्ती जिले में बहादुरपुर में 07 ठेका मजदूरों के सहारे लग रही 251 मनरेगा मजदूरों की फर्जी हाजिरी

  बस्ती जिले में बहादुरपुर में 07 ठेका मजदूरों के सहारे लग रही 251 मनरेगा मजदूरों की फर्जी हाजिरी

बहादुरपुर ( बस्ती ) - ग्राम प्रधान मो. इमरान ,रोजगार सेवक अनिल कुमार यादव , सचिव फिरोज खान एवं तकनीकी सहायक राम सिंह की मिली भगत से ग्राम पंचायत बहादुरपुर में मनरेगा एक्ट की जमकर धज्जियां उड़ाई जा रही है । 07 - 08 ठेका मजदूरों के सहारे 251मनरेगा मजदूरों की आनलाइन हाजिरी लगाई जा रही है जिसमें रोजगार सेवक अनिल कुमार यादव अहम भूमिका निभा रहे हैं । ठेका मजदूरों ने मीडिया टीम से खुलासा किया कि हम सभी 07 - 08 ठेका मजदूर मिलकर ग्राम पंचायत बहादुरपुर के समस्त मनरेगा कार्यों समेत अन्य कार्य करता हूं।




 सूत्रों की माने तो मनरेगा भ्रष्टाचार का मास्टरमाइंड रोजगार सेवक अनिल कुमार यादव है जो मनरेगा मजदूरों को पैसा का लालच देकर गाड़ी पर बैठाकर साइड पर ले जाकर ऑनलाइन चल रहे मनरेगा कार्यों के साइड पर फर्जी फोटो अपलोड किया जा रहा है । मनरेगा मजदूरों के फर्जी फोटो द्वारा फर्जी भुगतान की तैयारी चल रही है ।  आपको बता दें कि विकासखंड बहादुरपुर के अंतर्गत ग्राम पंचायत बहादुरपुर में चार मनरेगा साइडों का ऑनलाइन मस्टर रोल जारी है । चारों साइडों को मिलाकर 251 मनरेगा मजदूरों की ऑनलाइन फर्जी हाजिरी लगाई जा रही है । मीडिया टीम के पड़ताल में एक साइट पर दूसरे जिले के साथ ठेका मजदूर कार्य करते मिले बाकी तीन साइडों पर एक भी मनरेगा मजदूर कार्य करते नहीं मिले । आप सो सकते हैं कि ग्राम पंचायत बहादुरपुर ब्लॉक मुख्यालय से सटा है । ब्लॉक मुख्यालय से सट्टा होने के बाद इतने बड़े पैमाने पर मनरेगा घोटाले की तैयारी चल रही है । ब्लॉक मुख्यालय से सटा बहादुर पुर ग्राम पंचायत जिम्मेदार अधिकारियों की आंख में धूल झोंक मनरेगा भ्रष्टाचार की घटना को अंजाम दे रहा है तो ब्लॉक मुख्यालय से दूर ग्राम पंचायतों में कितना बड़ा मनरेगा घोटाला होगा । इससे स्पष्ट है कि जिम्मेदार अधिकारियों की मिली भगत से ग्राम प्रधान मो.इमरान मनरेगा घोटाला करने में सफल हो रहे हैं ।यदि ग्राम पंचायत बहादुरपुर में इतनी लूट खसोट जारी रहेगा तो ग्राम पंचायत का विकास होना असंभव है । इस संबंध में ग्राम प्रधान मो . इमरान ने फोन के माध्यम से मीडिया टीम को बताया कि हम बाहर हैं । रोजगार सेवक अनिल कुमार यादव से जानकारी प्राप्त कर लीजिए । रोजगार सेवक अनिल यादव ने कहा कि मीडिया टीम ने जो ठेका मजदूरों को साइट पर देखा है वह सही है वर्तमान समय में 07 - 08 बाहरी मजदूर ग्राम पंचायत में कार्य कर रहे हैं आज सभी साइडों का ऑनलाइन मस्टर रोल पूर्ण हो जाएगा और जिम्मेदार अधिकारियों के सहयोग से भुगतान होगा एवं सचिव फिरोज खान ने बताया कि मौसम खराब होने की वजह से अभी हम साइट पर नहीं जा पाए हैं । साइट पर जाकर देखकर हम सारी जानकारियां देता हूं । तकनीकी सहायक राम सिंह ने कहा कि हम अभी अस्वस्थ चल रहे हैं । अस्वस्थ होने के कारण ब्लॉक पर नहीं आ रहे हैं ना ही ग्राम पंचायत में जा रहे हैं । किसी माध्यम से ग्राम पंचायत बहादुरपुर में चल रहे चार मनरेगा साइडों की जांच करवाता हूं यदि कार्य मानक के अनुरूप होगा तो उसे कर की एमबी नहीं होगी । उक्त प्रकरण में प्रभारी खंड विकास अधिकारी आलोक कुमार पंकज ने कहा कि जांच करवा कर कार्रवाई करता हूं ।

Tags

Post a Comment

0 Comments

Top Post Ad

विज्ञापन के लिए संपर्क करें - 9795273885