Type Here to Get Search Results !

बस्ती जिले में रायपुर में चल रहे मनरेगा फर्जीवाड़ा का डीसी मनरेगा ने लिया संज्ञान, जारी किया नोटिस - डीसी मनरेगा संजय शर्मा

 बस्ती जिले में रायपुर में चल रहे मनरेगा फर्जीवाड़ा का डीसी मनरेगा ने लिया संज्ञान, जारी किया नोटिस - डीसी मनरेगा संजय शर्मा 

परसरामपुर ( बस्ती ) - ग्राम पंचायत रायपुर में मनरेगा फर्जीवाड़ा की खबर सोशल मीडिया पर वायरल हुई थी एवं सम्मानित समाचार पत्रों में प्रकाशित हुई थी । डीसी मनरेगा ने सोशल मीडिया की खबरों का संज्ञान लेते हुए खंड विकास अधिकारी परशुरामपुर को कारण बताओं नोटिस जारी किया है और 03 कार्य दिवस के अंदर खंड विकास अधिकारी को ग्राम पंचायत रायपुर में चल रहे मनरेगा कार्यों की स्वयं जांच कर आख्या प्रस्तुत करने का निर्देश दिया है।



   आपको बता दे कि परसरामपुर विकासखंड के अंतर्गत ग्राम पंचायत रायपुर में दो साइडों पर मनरेगा कार्य का ऑनलाइन मास्टर रोल जारी था दोनों साइडों को मिलाकर 137 मनरेगा मजदूरों की ऑनलाइन हाजिरी लगाई जा रही थी । प्रथम साइड किशोरी लाल गुप्ता के चक से रानीपुर सरहद तक मिट्टी कार्य एवं दूसरा का कार्य केले के उत्पादन एवं मत्स्य पालन हेतु चनियवा तालाब की झाड़ी सफाई एवं खुदाई कार्य । मीडिया टीम ने धरातलीय पड़ताल किया था जब मीडिया टीम को कुछ ग्रामीणों ने बताया था कि ग्राम पंचायत रायपुर मेंवर्तमान समय में कोई मनरेगा कार्य नहीं चल रहा है । मिट्टी पिटाई कार्य बहुत पहले हो चुका है एवं चनियवा तालाब की खुदाई एवं सफाई कार्य जेसीबी मशीन से कराई गई है । धरातल पर कोई मनरेगा नही चल रहा है कागज में मनरेगा कार्य चल रहा है । इस संबंध में मीडिया टीम ने ग्राम प्रधान प्रेमावती वर्मा से जानकारी प्राप्त करना चाहा था लेकिन ग्राम प्रधान ने मीडिया टीम को कोई समुचित उत्तर नहीं दिया था एवं सचिव आलोक दिवाकर ने मीडिया टीम के फोन को रिसीव नहीं किया था जबकि तकनीकी सहायक अजीत सिंह ने मीडिया टीम से कहा था कि यदि वर्तमान समय में मनरेगा मजदूर कार्य नहीं कर रहे होंगे तो दोनों साइडों की एम बी नहीं होगी और न ही भुगतान होगा । उक्त प्रकरण में खंड विकास अधिकारी विनोद कुमार सिंह ने कहा था कि जांच कराकर कार्रवाई की जाएगी । ग्राम पंचायत रायपुर में चल मनरेगा फर्जीवाड़ा को डीसी मनरेगा ने गंभीरता से लिया है और मीडिया टीम से कहा है कि 03 कार्य दिवस के अन्दर जांच आख्या आ जायेगा । जांच आख्या संतोष जनक ना पाए जाने पर संबंधित के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी ।

Tags

Post a Comment

0 Comments

Top Post Ad

विज्ञापन के लिए संपर्क करें - 9795273885