संतकबीर नगर जिले में बखिरा क्षेत्र में आत्मा फॉर्म स्कूल प्रदर्शन में सुपर सीडर के माध्यम से धान की बुवाई कराई शरू - उप संभागीय कृषि प्रसार अधिकारी/कृषि रक्षा अधिकारी शशांक
संतकबीर नगर - विकासखंड बघौली में बखिरा क्षेत्र के कांटामान सिंह ग्राम में कृषक मनोज कुमार चौधरी के प्रक्षेत्र पर सुपर सीडर के माध्यम से धान की बुवाई कराई गई जिसमें उप संभागीय कृषि प्रसार अधिकारी द्वारा बताया गया कि 25 किलोग्राम बीज को रात भर पानी में भिगोने के बाद दूसरे दिन निकाल कर अतिरिक्त पानी निकल जाने के बाद 62.5 ग्राम थीरम या 50 ग्राम कार्बेंडाजिम को 8-10 लीटर पानी में घोल कर बीज में मिला दिया जाए इसके बाद ही बुवाई की जाए।
इसके अतिरिक्त बीज शोधन हेतु 4.5 ग्राम प्रति किलोग्राम बीज ट्राइकोडर्मा का भी प्रयोग किया जाए। कृषक मनोज कुमार चौधरी द्वारा बताया गया की स्मार्ट यील्ड फार्मर प्रोड्यूसर कंपनी के द्वारा उनके प्रक्षेत्र में रबी में उन्होंने लाइन शोइंग के माध्यम से गेहूं की खेती देखी थी जिससे वह बहुत प्रभावित हुए इसीलिए इस बार उन्होंने अपने प्रक्षेत्र पर कृषि विभाग द्वारा सुपर सीडर के माध्यम से लाइंस शोइंग करवाई है। इस मौके पर उपस्थित एफपीओ के डायरेक्टर श्री गोविंद ने बताया कि वह लगातार 5 वर्षों से सुपर सीडर के माध्यम से खेती कर रहे हैं जिससे बीज, खाद, पानी एवं श्रम की बचत वह करते आ रहे हैं जिससे मुनाफा बढ़ गया है। इस मौके पर प्रक्षेत्र में उप संभागीय कृषि प्रसार अधिकारी/कृषि रक्षा अधिकारी शशांक, बीटीएम शिवसागर, एटीएम बृजेश श्रीवास्तव,स्मार्ट यील्ड फार्मर प्रोड्यूसर कंपनी के डायरेक्टर श्री अंकुर सिंह एवं श्री गोविंद एवं प्रगतिशील कृषक मनोज चौधरी, हीरा पाठक, छोटे लाल विश्वकर्मा आदि उपस्थित रहे।
Post a Comment
0 Comments