बस्ती जिले में पूर्वांचल विकास बोर्ड के सदस्य बौद्ध अरविन्द सिंह ने परखा विकास कार्यों की हकीकत
राहुल पटेल बस्ती मण्डल प्रतिनिधि माननीय सदस्य मौके पर रहे मौजूद
बस्ती संवाददाता - सदस्य पूर्वाचल विकास बोर्ड उ०प्र० बौद्ध अरविन्द सिंह पटेल ने विभागवार संचालित समस्त जन कल्याणकारी योजनाओं की सर्किट हाउस सभागार में गहन समीक्षा किया। उन्होंने संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिया कि सरकार द्वारा संचालित समस्त जन कल्याणकारी योजना प्रत्येक पात्र व्यक्ति को अवश्य मिलें। उन्होंने सिंचाई विभाग को निर्देशित किया कि नहरो में पर्याप्त पानी की व्यवस्था हो।
विद्युत विभाग के अधिकारियों को निर्देशित किया कि जनता से प्राप्त शिकायतों का निराकरण तत्काल किया जाए, इसमें किसी प्रकार के लापरवाही न बरती जाए। बैठक में चिकित्सा, कृषि, अग्निशमन विभाग के अधिकारी अनुपस्थित पाए जाने पर उन्होंने नाराजगी व्यक्त की है। बैठक में संबंधित अधिकारी, पत्रकारबन्धु एवं प्रतिनिधिगण उपस्थित रहें।
बैठक से पहले सदस्य पूर्वाचल विकास बोर्ड उ०प्र० ने विक्रमजोत एवं हर्रैया सीएससी केंद्र का निरीक्षण किया और कहा कि मरीजों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधा मुहैया कराया जाए। उन्होने नगर पंचायत हर्रैया का निरीक्षण किया तथा बरसात के पानी से जाम नालियों की साफ-सफाई समय से कराये जाने का निर्देश संबंधित को दिया है, जिससे गंभीर बीमारियों से बचा जा सकें। निरीक्षण के दौरान संबंधित विभागों के अधिकारी-कर्मचारीगण उपस्थित रहें।


Post a Comment
0 Comments