सिद्धार्थनगर जिले में राज्य पेयजल एवं स्वच्छता मिशन नमामि गंगे तथा ग्रामीण जल आपूर्ति विभाग द्वारा चलाए जा रहे जागरूकता अभियान
सिद्धार्थनगर - राज्य पेयजल एवं स्वच्छता मिशन नमामि गंगे तथा ग्रामीण जल आपूर्ति विभाग उत्तर प्रदेश शासन के तत्वाधान में चलाए जा रहे जन जागरूकता कार्यक्रम के अंतर्गत जनपद सिद्धार्थनगर के विकासखंड भनवापुर में संस्था न्यू जेनेसिस दिल्ली के द्वारा जनजागरूकता कार्यक्रम आयोजित किए गए
जिसमें नुक्कड़ नाटक, ग्राम पेयजल स्वच्छता समिति की बैठक आँगनबाड़ी बैठक आदि के माध्यम से कार्यक्रम आयोजित किये गए पेयजल स्वच्छता के बारे में अवगत कराया गया कार्यक्रम में उपस्थित खंड विकास अधिकारी श्री आलोक दत्त उपाध्याय सहायक विकास अधिकारी पंचायत संजय पटेल एवं जल जीवन मिशन की टीम से जिला परियोजना समन्वयक गोविंद सिंह अज़ीम आज़म समस्त ग्राम पंचायत से आए ग्राम प्रधान आँगन बाड़ी कार्यकत्री पंचायत सहायक ग्राम पंचायत अधिकारी एवं मीडिया से पत्रकार बंधु कार्यक्रम मैं उपस्थित रहे खंड विकास अधिकारी महोदय ने संबोधन में कहा कि इस तरह के कार्यक्रम समाज में परिवर्तन लाएंगे और लोग पेयजल और स्वच्छता को लेकर अपनी जिम्मेदारी समझेंगे कार्यक्रम के पश्चात खंड विकास अधिकारी महोदय ए डी ओ पंचायत ने अपनी शुभकामनाओं के साथ हरी झंडी दिखाकर टीमों को ग्राम पंचायत के लिए रवाना किया
Post a Comment
0 Comments