Type Here to Get Search Results !

बस्ती जिले में जनता के चुनावी वादों पर खरा उतर रहे ग्राम प्रधान उदयभान चौधरी

  बस्ती जिले में जनता के चुनावी वादों पर खरा उतर रहे ग्राम प्रधान उदयभान चौधरी

 बस्ती  - विकासखण्ड कप्तानगंज के अन्तर्गत ग्राम पंचायत नरहरपुर में जनता के चुनावी वादों पर ग्राम प्रधान उदयभान चौधरी एवं प्रधान प्रतिनिधि रण विजय चौधरी खरा उतर रहे हैं । ग्राम पंचायत नरहरपुर में विकास कार्य की गति तेजी से बढ़ रही है और बिना भेद भाव के हर ग्राम वासियों का आर्थिक सहयोग किया जा रहा है । ग्राम पंचायत में बरसात के दिनों में कुछ स्थानों पर पानी का जमाव रहता था जिससे कुछ घरों का बाहर-भीतर होना मुश्किल रहता था और पानी से भरे कीचड़ में मजबूर होकर कुछ घर वालें आते जाते थे ।



 वर्तमान समय में उस स्थान पर आर सी सी रोड का निर्माण हो चुका है एवं जहां आवश्यक था वहां नाली निर्माण कार्य भी कराया गया है जिससे रास्ते पर जलजमाव न हो । कुछ ग्रामीणों ने बताया कि पूर्व प्रधान काल में छूटे कार्यों को वर्तमान ग्राम प्रधान उदय भान चौधरी एवं प्रधान प्रतिनिधि रण विजय चौधरी पूर्ण करा रहे हैं । ग्राम प्रधान के सहयोग से सरकारी योजनाओं का लाभ पात्र परिवारों को निःशुल्क मिल रहा है । ग्राम पंचायत में पहले चुनावी मुद्दों को लेकर बार - बार विवाद होता रहता था लेकिन वर्तमान समय में कोई चुनावी विवाद नही चल रहा है । ग्राम प्रधान के कार्यों की ग्रामीणों ने सराहना किया । प्रधान प्रतिनिधि रण विजय चौधरी ने अथक प्रयास करके ग्राम पंचायत नरहरपुर की तस्वीर बदल दिया है और बचे हुए कार्यकाल में विकास कार्य को पूरा कराने का लक्ष्य रखा है । प्रधान प्रतिनिधि रण विजय चौधरी ने मीडिया टीम से कहा कि यदि ऐसा ही समस्त ग्राम वासियों का सहयोग मिलता रहा तो अपने कार्यकाल में निश्चित ही ग्राम पंचायत नरहरपुर को आदर्श ग्राम पंचायत बना कर रहेगा और विकास कार्यों में सहयोग देने के लिए ग्राम प्रधान उदय भान चौधरी और प्रधान प्रतिनिधि रण विजय चौधरी ने समस्त ग्राम वासियों के प्रति आभार व्यक्त किया ।

Tags

Post a Comment

0 Comments

Top Post Ad

विज्ञापन के लिए संपर्क करें - 9795273885