Type Here to Get Search Results !

बस्ती जिले में ग्राम पंचायत मुड़सरा में मनरेगा फर्जीवाड़ा को लेकर ग्रामीणों ने सीएम पोर्टल पर किया शिकायत

  बस्ती जिले में ग्राम पंचायत मुड़सरा में मनरेगा फर्जीवाड़ा को लेकर ग्रामीणों ने सीएम पोर्टल पर किया शिकायत

 मनरेगा एक्ट की धज्जियां उड़ा रही रोजगार सेवक कुसुम यादव

 बस्ती - विकासखण्ड गौर के अन्तर्गत ग्राम पंचायत मुड़सरा में ग्राम प्रधान सावित्री देवी द्वारा जमकर मनरेगा कार्यों में घोटाला किया जा रहा है । मनरेगा कार्यों में जमकर घोटाला करने में रोजगार सेवक अहम भूमिका निभा रहे हैं । रोजगार सेवक कुसुम यादव ही सचिव संजीव गौतम और तकनीकी सहायक को गुमराह करके मनरेगा मज़दूरों की फर्जी हाजिरी लगा कर फर्जी भुगतान करने की तैयारी में जुटे रहते हैं और कई बार फर्जी मनरेगा मज़दूरों की हाजिरी लगाकर सरकारी धन का बंदरबाट किया जा चुका है।


 रोजगार सेवक कुसुम यादव मनरेगा एक्ट की धज्जियां उड़ाने में मस्त हैं। सूत्रों के मुताबिक ग्राम पंचायत में मुड़सरा में 46 मनरेगा मजदूरों का आनलाइन मस्टर रोल जारी है । जिस साइड पर आनलाइन मस्टर रोल जारी है उस साइड पर लम्बी - लम्बी घांसे उगी हुई है अब सोचने की बात है कि लम्बी - लम्बी घांसो पर कैसे मनरेगा मजदूरों की हाजिरी लग रही है और जिम्मेदार अधिकारी आँख बन्द कर साइड पर मनरेगा मजदूरों को बेरीफाई कर रहे हैं एवं कैसे मनरेगा साइड पर फर्जी डाटा लोड हो रहा है जिसको लेकर तरह - तरह की चर्चाएं चल रही है । ग्रामीणों ने मनरेगा फर्जीवाड़ा को लेकर मुख्यमंत्री पोर्टल पर शिकायत किया है जो शिकायत संख्या - 40018524014305 है । शिकायत में ग्रामीणों ने ग्राम प्रधान सावित्री देवी , रोजगार सेवक कुसुम एवं सचिव संजीव गौतम के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग किया है और आनलाइन जारी मस्टर रोल को जीरो करने एवं भविष्य में उक्त साइड का न करने का अनुरोध किया है । इस संम्बध में ग्राम प्रधान सावित्री देवी , रोजगार सेवक एवं सचिव संजीव गौतम से फोन के माध्यम से जानकारी लेना चाहा तो किसी ने मीडिया टीम के फोन को रिसीव नहीं किया एवं उक्त प्रकरण में प्रभारी खण्ड विकास अधिकारी सुशील कुमार पाण्डेय ने कहा कि जांच कराकर कार्रवाई की जायेगी ।

Tags

Post a Comment

0 Comments

Top Post Ad

विज्ञापन के लिए संपर्क करें - 9795273885