Type Here to Get Search Results !

मां भारती नई योग शिक्षा संस्थान की सभी शिक्षिकाओं द्वारा द्वारा सभी अभ्यासियों का संकल्प दिलाया कि गया वह प्रतिदिन करे योग - अर्चना वर्मा

 मां भारती नई योग शिक्षा संस्थान की सभी शिक्षिकाओं द्वारा  सभी अभ्यासियों का संकल्प दिलाया कि गया वह प्रतिदिन करे योग

 योग निरोगी काया का मूलमंत्र है

लखनऊ - मां भारती नारी योग शिक्षा संस्थान जिसका उद्देश्य योग द्वारा नारी स्वस्थीकरण और शशक्तिकरण के द्वारा दसवे अंतरराष्ट्रीयय योग दिवस के अवसर पर पूरे लखनऊ के विभिन्न स्थानों पर योग शिक्षिकाओं द्वारा योग उत्सव मनाया गया।




महिला आश्रयगृह, बालिका सुधार गृह, मस्जिद, ऑफिस, लखनऊ के विभिन्न पार्क बालिका विद्यालय तथा अनाथ आश्रमों में भी योगाभ्यास करवाया गया । योग शिक्षिका सीता गौर, गीता गुप्ता, खुशी श्रीवास्तव, ज्योति यादव, गौरी सिंह, बरखा श्रीवास्तव, प्रज्ञा त्रिपाठी ,साइमा जीनत,रजनी सिंह, अर्चना वर्मा और शीतल सिंह द्वारा सभी अभ्यासियों के संकल्प लिया गया वह प्रतिदिन योग अभ्यास जरूर करेंगे तथा अपने जीवन को रोग मुक्त जरूर बनाएंगे ।

Post a Comment

0 Comments

Top Post Ad

विज्ञापन के लिए संपर्क करें - 9795273885