Type Here to Get Search Results !

बस्ती जिले में आर0सी0सी0 कालेज गनेशपुर में कैम्पस पूल ड्राइव का आयोजन 6 जुलाई को

  बस्ती जिले में आर0सी0सी0 कालेज गनेशपुर में कैम्पस पूल ड्राइव का आयोजन 6 जुलाई को

  बस्ती - आर. सी. सी. कॉलेज ऑफ फार्मेसी गनेशपुर बस्ती के रोजगार मेला के सफल आयोजन दिशानिर्देशन सम्बंधी ।अनुरोध पत्र के क्रम मे क्षेत्रीय सेवायोजन कार्यालय(MCC) बस्ती एवं आर. सी. सी. कॉलेज ऑफ फार्मेसी गनेशपुर बस्ती के संयुक्त तत्वाधान में Pool Campus Drive दिनांक 06 जुलाई 2024 दिन शानिवार को आर. सी. सी. कॉलेज ऑफ फार्मेसी गनेशपुर सेमिनार हाल में सुबह 10:00 बजे आयोजित किया जा रहा है।



जिसमें B. Sc, B. Com. D. Pharm, B. Pharm, Diploma Engineering (All Branch), ITI, M. Sc, M. Com के योग्यताधारी छात्र एवं छात्राएँ प्रतिभाग कर सकते हैं, इस रोजगार मेला/कैम्पस भर्ती मे उत्तर प्रदेश उत्तराखण्ड की निजी क्षेत्र की कम्पनी Pritam International Pvt. LTD.तथा Pharma आधारित Licensing Company भर्ती करने हेतु आ रही है| इच्छुक अभ्यर्थी अपने बायोडाटा के साथ दिनांक-06-07-2024 को पूर्वान्ह 10:00 बजे से आर. सी. सी. कॉलेज ऑफ फार्मेसी गनेशपुर सेमिनार हाल में निःशुल्क प्रतिभाग कर साक्षात्कार के माध्यम से चयनित होने हेतु सम्मिलित हो सकते है। इच्छुक अभ्यर्थी को रोजगार संगम पोर्टल rojgaarsangam.up.gov.in पर अपना जाबसीकर पंजीयन शिक्षणरत अंतिम वर्ष के छात्रों को अपने कॉलेज का चुनाव करते हुए कैंपस स्टूडेंट के रूप में पंजीयन कर सकते हैं अथवा सामान्य जाबसीकर जैसे हाईस्कूल ,इंटर ,स्नातक,डिप्लोमा आदि पास वाले अब अभ्यर्थी जनरल जाबसीकर के रूप में अपना पंजीयन कर सकते हैं।

इस कार्य हेतु कोई मार्गव्यय देय नही होगा ।

Tags

Post a Comment

0 Comments

Top Post Ad

विज्ञापन के लिए संपर्क करें - 9795273885