Type Here to Get Search Results !

बस्ती जिले में एक दिवसीय रोजगार मेला 16 जुलाई को - अवधेन्द्र प्रताप वर्मा सेवायोजन अधिकारी

  बस्ती जिले में एक दिवसीय रोजगार मेला 16 जुलाई को - अवधेन्द्र प्रताप वर्मा सेवायोजन अधिकारी


बस्ती - क्षेत्रीय सेवायोजन कार्यालय/माडल कॅरियर सेन्टर द्वारा एक दिवसीय रोजगार मेला का आयोजन दिनॉक 16 जुलाई पूर्वान्ह 11.30 बजे से क्षेत्रीय सेवायोजन कार्यालय कैम्पस कटरा मूड़घाट रोड बस्ती में किया जायेगा। उक्त जानकारी देते हुए सेवायोजन अधिकारी अवधेन्द्र प्रताप वर्मा ने बताया कि इस रोजगार मेले में सोनाटा फाइनेंस एवं एसबीआई लाइफ बस्ती फाइनेंस के भर्ती अधिकारी, ऑफिस स्टाफ एवं कमीशन बेस फाइनेंस एडवाइजर के रिक्त 100 पदों के लिए साक्षात्कार के माध्यम से कैम्पस भर्ती किया जायेंगा। 


 उन्होने बताया कि शैक्षिक योग्यता हाईस्कूल, इण्टरमीडिएट व स्नातक पास/अंतिम वर्ष के छात्र हो के इच्छुक अभ्यर्थी अपने बायोडाटा के साथ निःशुल्क प्रतिभाग कर साक्षात्कार के माध्यम चयन होने हेतु सम्मिलित हो सकते है। इच्छुक अभ्यर्थी को रोजगार संगम पोर्टल rojgaarsangam.up.gov.in पर अपना जाबसीकर पंजीयन शिक्षणरत अंतिम वर्ष के छात्रों को अपने कॉलेज का चुनाव करते हुए कैंपस स्टूडेंट के रूप में पंजीयन करना होगा अथवा सामान्य जाबसीकर जैसे हाईस्कूल, इंटर, स्नातक, डिप्लोमा आदि पास वाले अब अभ्यर्थी जनरल जाबसीकर के रूप में अपना पंजीयन कराना अनिवार्य होगा।

Tags

Post a Comment

0 Comments

Top Post Ad

विज्ञापन के लिए संपर्क करें - 9795273885