Type Here to Get Search Results !

बस्ती जिले में विद्यालय में संचालित समस्त वाहनों के फिटनेस एवं परमिट अद्यतन/अपडेट कराये - एआरटीओ पंकज सिंह

 बस्ती जिले में विद्यालय में संचालित समस्त वाहनों के फिटनेस एवं परमिट अद्यतन/अपडेट कराये -  एआरटीओ पंकज सिंह

 बस्ती - परिवहन आयुक्त उ0प्र0 महोदय के पत्र संख्या 172वै0स0/प0आ0/2024 दिनॉक 04.07.2024 द्वारा स्कूलों में संचालित वाहनों के पूर्णतः जॉच के सम्बन्ध में दिनॉक 08.07.2024 से 22.07.2024 तक की अवधि में विद्यालय में संचालित समस्त वाहनों के फिटनेस एवं परमिट अद्यतन/अपडेट कराने के निर्देश दिये गये हैं। 



जनपद में कुल 1182 स्कूली वाहन पंजीकृत हैं जिसमें 410 वाहनों की फिटनेस एवं 365 वाहनों के परमिट समाप्त हैं, जिनको अपडेट/अद्यतन कराने हेतु रविवार दिनॉक 14.07.2024 को कार्यालय फिटनेस एवं परमिट कार्य हेतु खुला रहेगा। साथ ही यह भी अवगत कराना है कि रविवार दिनॉक 14.07.2024 को फिटनेस हेतु वाहनों के स्लाट बुकिंग की कोई आवश्यकता नहीं होगी। नियमानुसार निर्धारित शुल्क कार्यालय में जमा किया जायेगा। स्कूलों के प्रबंधक/प्रधानाचार्य से अनुरोध है कि अपनी वाहनों को मानक के अनुरूप कराकर कार्यालय में फिटनेस हेतु प्रस्तुत करें। साथ ही समस्त स्कूलों के प्रबंधक/प्रधानाचार्य को अवगत कराना है कि दिनॉक 16.07.2024 को कलेक्ट्रेट सभागार में पूर्वान्ह 11 बजे जिला विद्यालय यान परिवहन सुरक्षा समिति की बैठक आयोजित की गई है जिसमें आप सभी का उपस्थित होना अनिवार्य है ।

Tags

Post a Comment

0 Comments

Top Post Ad

विज्ञापन के लिए संपर्क करें - 9795273885