बस्ती जिले में नगर पंचायत भानपुर में मची लूट, चुनाव न होने से बेलगाम हुए जिम्मेदार
अध्यक्ष विहीन नगर पंचायत बना लूट का अड्डा
बस्ती - नगर पंचायतों में होने वाली हेराफेरी से सभी भली भाँति परिचित हैं परन्तु जनपद के नगर पंचायत भानपुर में चुनाव न होने से , अध्यक्ष विहीन नगर पंचायत में बेलगाम हुए अधिकारी लूट मचाए हुए हैं और जनता के विकास के पैसे से अधिकारियों का विकास जारी हैं।
मिली जानकारी के अनुसार जनपद की भानपुर नगर पंचायत में तकनीकी बारीकियों के चलते चुनाव नहीं हो पाया है जिसके चलते नगर पंचायत अध्यक्ष विहीन चल रही है । अध्यक्ष विहीन नगर पंचायत में प्रशासक अध्यक्ष की भूमिका में होता है और उसी की देखरेख में विकास की योजनाएं संचालित होती हैं । प्रशासक नौकरशाह होता है जबकि अध्यक्ष चुना हुआ जन प्रतिनिधि होता है । प्रशासक का जनता से कोई जुड़ाव नहीं होता है जबकि नगर पंचायत अध्यक्ष चुना हुआ जन प्रतिनिधि होने के कारण जनता से सीधे जुड़ा हुआ होता है और जमीनी मुद्दे को सुलझाता रहता है जबकि प्रशासक बजट के बंदरबॉट तक ही सीमित होता है । जनपद के नगर पंचायत भानपुर में प्रशासक व ई०ओ० की जोड़ी लूट मचाए हुए है और जिम्मेदार मूकदर्शक बने हुए हैं ।


Post a Comment
0 Comments