Type Here to Get Search Results !

संतकबीरनगर जिले में भष्टाचार में लिप्त है लूट का अड्डा बना सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र सेमरियावां

 संतकबीरनगर जिले में भष्टाचार में लिप्त है लूट का अड्डा बना सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र सेमरियावां

 बाहरी दवाओं के सहारे डाक्टरों ने मचाया लूट , मजबूरी में लुट रहे मरीज

  संतकबीर नगर संवाददाता - प्रदेश सरकार जहाँ सभी को निःशुल्क चिकित्सा सुविधाएं उपलब्ध कराने का ढिंढोरा पीट रही है वही जनपद संतकबीर नगर के सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र सेमरियावां में डाक्टरों ने बाहर की दवाएं लिखकर लूट मचाया है व मरीज अपनी गाढ़ी कमाई मजबूरी में लुटा रहे हैं ।





 प्राप्त समाचार के अनुसार सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र सेमरियावां में अधीक्षक व उनके सहयोगी मरीजों को अस्पताल के बजाय बाहर की दवाएं लिखकर कमीशनबाजी में व्यस्त हैं वही निरीह मरीज व उनके तीमारदारों की जेब ढीली होती जा रही है । शासनादेश व नियमों की बात करें तो सरकारी अस्पतालों में तैनात डाक्टरों को अस्पताल की ही दवाएं लिखनी चाहिए परन्तु इसके उलट सेमरियावां में डाक्टरों द्वारा बाहर से कमीशन की दवाएं लिखकर मरीजों का शोषण किया जा रहा है व जिम्मेदार मामले में चुप्पी साधे हुए हैं । पूरे प्रकरण पर जानकारी लेने के लिए संवाददाता ने मुख्य चिकित्सा अधिकारी संतकबीर नगर से बात कर जानकारी लेना चाहा तो उनका फोन नाट रीचएबल रहा व बात नही हो सकी ।

Post a Comment

0 Comments

Top Post Ad

विज्ञापन के लिए संपर्क करें - 9795273885