बस्ती जिले में भ्रष्टाचार के चलते ग्राम विकास अधिकारी नेहा वर्मा की रुकी वार्षिक वेतनवृद्धि
बस्ती संवाददाता - आखिरकार ग्राम विकास अधिकारी नेहा वर्मा की वार्षिक वेतन वृद्धि रोकने हेतु पत्र विभाग ने जारी कर दिया जिसके चलते अन्य भ्रष्टाचारियों में खलबली मच गयी है।
प्राप्त समाचार के अनुसार ग्राम विकास अधिकारी नेहा वर्मा द्वारा ग्राम पंचायत बढ़याराजा , वि०क्षे० साऊँघाट ने अपने कार्यकाल में वित्तीय अनियमितता किया गया था जिसकी पुष्टि जॉच में हुई जिसके चलते विभाग ने उनकी एक वार्षिक वेतन वृद्धि अस्थायी रूप से रोक दी है । वार्षिक वेतन वृद्धि रुकने से भ्रष्टाचारियों के होश उड़ चुके हैं । वैसे विकास विभाग व भ्रष्टाचार का चोली दामन का साथ है , छोटी-मोटी कार्यवाही करके विभाग मामले को ठण्डे बस्ते में डाल देता है और फिर नए भ्रष्टाचार की फिराक में लग जाता है ।

.jpg)
Post a Comment
0 Comments