बस्ती जिले में घटनास्थल पर एएसपी, सीओ व थानाध्यक्ष मय फोर्स पहुंचे
थाना दुबौलिया क्षेत्र के ग्राम सांडपुर में मिली लाश
जांच पड़ताल में जुटी दुबौलिया पुलिस
बस्ती ( दुबौलिया ) - जनपद बस्ती अंतर्गत थाना दुबौलिया क्षेत्र के ग्राम सांडपुर मे एक लाश मिली है।थानाध्यक्ष दुबौलिया चन्द्रकांत पांडेय द्वारा टेलीफोंन पर हुई उन्होंने बताया कि इसकी सूचना सुबह सात बजकर छतीस मिनट पर है। हम पूरी टीम के साथ घटनास्थल पर पहुँच गए। मृतक खेत में धान के नर्सरी की रखवाली कर रहे थे।उसकी उम्र लगभग 60, वर्ष है।
खेत में चारपाई पर लाश पड़ी मिली है।लोगों द्वारा चर्चा है कि हत्या कुछ दूर करने के बाद शव को चारपाई पर लाकर रखा गया। दुबौलिया पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए विधिक कार्यवाही करते हुए ले जाने की तैयारी कर रही है मौके पर अपर पुलिस अधीक्षक ओमप्रकाश सिंह और सीओ कलवारी प्रभात कुमार राय भी पहुँच गए है। प्रथम दृष्टया जांच से लग रहा है। कि मृतक की किसी से कोई दुश्मनी नही रही होगी। दुबौलिया पुलिस कर रही बारीकी से जांच।जल्द खुलासा करने के लिए थानाध्यक्ष ने बताया।व्यक्ति का नाम बिहारी था।घर वालो का रो रो कर बुराहाल है।थानाध्यक्ष द्वारा लोगो से बयान लिया जा रहा है।


Post a Comment
0 Comments