Type Here to Get Search Results !

बस्ती जिले में कमीशनबाजी की भेंट चढ़ी गांवों में बनी पानी की टंकिया , जनता को नहीं मिल रहा शुद्ध जल

   बस्ती जिले में कमीशनबाजी की भेंट चढ़ी गांवों में बनी पानी की टंकिया , जनता को नहीं मिल रहा शुद्ध जल 

कहीं मोटर जला , तो कहीं फटी पाइप

 कमीशनबाजी के बाद बेकार पड़ी टंकियों का कोई नहीं खेवनहार 

 बस्ती - आम जनता को शुद्ध पेयजल उपलब्ध कराने की मंशा से कई लाख रुपये खर्च करके गांवों में पानी की टंकियों का निर्माण ग्राम पंचायत स्तर पर कराए गए हैं परन्तु निर्माण के समय ही जिम्मेदारों ने इस योजना को दीमक की तरह इतना चाटा कि योजना अपने मूतरूप में नहीं फलीभूति हो पायी और परिणाम स्वरूप ग्रामीणों को शुद्ध पेयजल नहीं मिल पा रहा है और पानी की टंकियां हाथी दॉत साबित हो रही हैं ।



प्राप्त समाचार के अनुसार ग्रामीण जनता को शुद्ध पेयजल उपलब्ध कराने की मंशा से ग्राम पंचायतों में पानी की टंकियों का निर्माण कराया गया है । इनके निर्माण में इस कदर कमीशनबाजी का खेल खेला गया कि लाखों खर्चने के बाद भी इन टंकियों का पानी गांवों जनता तक नहीं पहुॅच पाया । योजना में कमीशनबाजी का आलम इस कदर रहा कि निर्माण के बाद अल्प समय में ही कहीं मोटर जले तो कहीं पानी की सप्लाई का पाइप ही फट गया । दुर्दशा की शिकार पानी की इन टंकियों की शुधि लेने वाला कोई नहीं है । सूत्रों की माने तो ग्रामीणों में इस बात की चर्चा बनी हुई है कि साहब लोगों को कमीशन से मतलब था जो उन्हें मिल गया और कौन पूँछने वाला है ।

Tags

Post a Comment

0 Comments

Top Post Ad

विज्ञापन के लिए संपर्क करें - 9795273885