संतकबीर नगर में फातिमा आई केयर सेंटर का हुआ उद्घाटन
_नेत्र संबन्धी बीमारियों का होगा समुचित इलाज_
जितेन्द्र कुमार थाना अध्यक्ष बेलहर रहे मुख्य अतिथि
संतकबीर नगर - जिले में फातिमा आई केयर सेंटर लोहरौली प्राइमरी स्कूल के सामने इंडियन बैंक के बगल में आज हुआ उद्घाटन । मुख्य अतिथि जितेंद्र कुमार थानाध्यक्ष बेलहर और साथ में परमहंस यातायात प्रभारी, डॉ0 आसफा खान नेत्र रोग विशेषज्ञ,और अन्य लोग मौजूद रहे।
प्रत्येक दिन सुबह 9:00 बजे से शाम 7:00 बजे तक कंप्यूटराइज्ड मशीनो द्वारा आँखों की जांच की सुविधाए उपलब्ध है। उद्घाटन के शुभ अवसर पर 150 मरीजों की निशुल्क देखा गया जिनमें से 40 मरीज़ मोतियाबिन्द के 50 मरीज़ एलर्जिक कंजंक्टिवाइटिस 50 मरीज़ रेफरेटिव एरर के 5 मरीज़ फोर्ज बॉडी अटैक के तथा 5 मरीज़ अन्य बीमारियो के देखे गए ।


Post a Comment
0 Comments