Type Here to Get Search Results !

बस्ती जिले में 1 अक्टूबर से पूरे माह जनपद में चलेगा ''मिशन लवली'' जागरुकता अभियान - स्तन कैंसर

 बस्ती जिले में 1 अक्टूबर से पूरे माह जनपद में चलेगा ''मिशन लवली'' जागरुकता अभियान - स्तन कैंसर


 डा0 सुनील चौधरी ने बताया की हमारी कंपनी "मिस्टर मेडिको हेल्थ केयर प्राइवेट लिमिटेड कि लोग बीमार न पड़े।


बस्ती - जिले में अक्टूबर माह स्तन कैंसर जागरूकता माह के रूप मनाया जायेगा । हमारे देश में स्तन कैंसर महिलाओ में सबसे ज्यादा होने वाला कैंसर है और लास्ट स्टेज में पता चलने के कारण इससे मृत्यु दर भी ज्यादा है जबकि सही जानकारी हो तो इसके खतरे को शुरुआत में ही पहचान कर इससे होने वही मौतों से बचा जा सकता है । 



 हर साल की तरह इस बार भी "मिस्टर मेडिको" की तरफ से 1 ऑक्टूबर से पूरे माह "स्तन कैंसर जागरूकता अभियान -लवली " चलाया जायेगा! इस अभियान में महिलाओ को स्तन कैंसर के खतरे, सावधानियाँ, बचाव और "स्वयं स्तन परीक्षण (सेल्फ ब्रेस्ट एग्जामिनेशन)" का प्रशिक्षण दिया जायेगा! (ब्रेस्ट सेल्फ एग्जामिनेशन) ऐसी प्रक्रिया है जिससे स्तन कैंसर को शुरुआत में ही पहचान मिलती है! यह प्रशिक्षण शिविर महिला महाविद्यालयों, सरकारी व गैर सरकारी संस्थाओ और गांव में आयोजित किया जायेगा यदि आप अपने गांवो या संस्था में प्रशिक्षण शिविर का आयोजन कराना चाहते है तो आप "मिस्टर मेडिको" के प्रतिनिधि से संपर्क कर सकते है (मोबाइल नंबर 7275821610), यह प्रशिक्षण "मिशन-लवली" पूर्णतः निशुल्क है या जानकारी देते हुए प्रशिक्षक डा० सुनील चौधरी ने बताया की हमारी कंपनी "मिस्टर मेडिको हेल्थ केयर प्राइवेट लिमिटेड" का मुख्य उद्देश्य है की लोग बीमार ही न पड़े और हम इसकी दिशा में दिन रत काम कर रहे है !

Tags

Post a Comment

0 Comments

Top Post Ad

विज्ञापन के लिए संपर्क करें - 9795273885