संतकबीरनगर जिले में थाना महुली के अंतर्गत स्थित एक निजी नर्सिंग होम में प्रसव ऑपरेशन के दौरान महिला की हुई मौत, नवजात शिशु सुरक्षित
संतकबीरनगर - जिले में महुली थाना के स्थानीय कस्बा स्थित लाइफ केयर हास्पिटल में आज रविवार को 11:00 बजे के लगभग एक महिला की डिलीवरी में ऑपरेशन के दौरान महिला की मौत हो गई लेकिन नवजात शिशु सुरक्षित बच गया।इस घटना की सूचना मिलते ही ग्रामीणों ने आक्रोशित होकर अस्पताल को घेर लिया और जमकर हंगामा किया।
घटना की सूचना पर पहुंची महुली थाना पुलिस ने महिला के शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। आपको मालूम हो कि महुली थाना के स्थानीय कस्बा निवासी 34 वर्षीया मीना देवी पत्नी सोनू निषाद की आज रविवार सुबह 7:00 के लगभग डिलीवरी को लेकर तबीयत खराब होने लगी तो परिवार वाले आनन फानन में परिजन उसे महुली कस्बा स्थित एक प्राइवेट नर्सिंग में दोपहर करीब 11:00 बजे भर्ती कराया जहाँ डॉक्टरों ने ऑपरेशन कर दिया जिससे उसकी और भी बिगड़ गई। महिला की हालत गंभीर देखते हुए हालत देखते हुए नवजात शिशु को सुरक्षित जीवित हालत में उसके परिजनों के हवाले कर दिया गया। मृतका मीना की सास प्रभावती के अनुसार अस्पताल में बहू की हालत बिगड़ने पर डॉक्टर ने खून की कमी बताई और ऑपरेशन और खून चढ़ाने के नाम पर ₹26000 रुपया ले लिये। उसको एंबुलेंस में बैठाकर गोरखपुर उपचार कराने का बहाना बनाकर अस्पताल के कर्मचारी ले जाने लगे तो प्रभावती व उसकी दूसरी बड़ी बहू किरन व ऊषा भी साथ में जाने की जिद करने लगी लेकिन प्राइवेट अस्पताल के कर्मचारी उसे एंबुलेंस में बैठने नही दिये और तत्काल महिला को इलाज के लिए लेकर चले गए। गोरखपुर पहुंचने पर एक प्राइवेट डॉक्टर ने उसे मृतक घोषित कर दिया।जैसे ही उसका शव महुली अस्पताल के सामने पहुंचा ग्रामीणों की पहले से ही जुटी भीड़ ने उसे घेर लिया और एंबुलेंस के साथ थाने पर लेकर आए। पुलिस ने घर के परिजनों व महिला पुलिस के सहयोग से मृतका के शव को एंबुलेंस से बाहर निकाल तथा पंचनामा भरवा कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।परिजनों का आरोप है कि प्राइवेट अस्पताल के डॉक्टर द्वारा उन्हें अंधेरे में रखकर ऑपरेशन किया गया उसकी मौत ऑपरेशन के दौरान ही हो गई थी लेकिन सत्य को छुपाने के लिए वह गोरखपुर व अन्य जगह महिला को ले गए। इस घटना पर गुस्साए ग्रामीण घंटों तक थाने पर जम रहे।
इस संबंध में पूछे जाने पर थानाध्यक्ष महुली राम कृष्ण मिश्र ने बताया कि परिवार वालों की लिखित तहरीर पर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने पर अस्पताल के संचालक और डाक्टरों खिलाफ उचित कानूनी कार्रवाई की जाएगी।


Post a Comment
0 Comments