Type Here to Get Search Results !

बस्ती जिले में अनुदेशकों के सम्बद्धीकरण का मामला यदि न्यायालय गया तो बेसिक शिक्षा अधिकारी का नपना तय

 बस्ती जिले में अनुदेशकों के सम्बद्धीकरण का मामला यदि न्यायालय गया तो बेसिक शिक्षा अधिकारी का नपना तय


- बी0एस0ए0 के चलते महानिदेशक स्कूल शिक्षा व विभाग की भी होगी फजीहत


- महानिदेशक स्कूल शिक्षा के आदेशों के विपरीत बीएसए बस्ती ने अनुदेशकों का किया है सम्बद्धीकरण

      

   बस्ती संवाददाता - महानिदेशक स्कूल शिक्षा के आदेशों की अवहेलना करके जनपद के बेसिक शिक्षा अधिकारी द्वारा बहादुरपुर विकास खण्ड में अनुदेशकों के सम्बद्धीकरण का जिन्न शान्त होने का नाम नहींं ले रहा है । मामला यदि न्यायालय गया तो बीएसए की गर्दन पर तरवार चलना तय है व बीएसए की मनमानी से महानिदेशक स्कूल शिक्षा व बेसिक शिक्षा परिषद भी फजीहत के दायरे में आयेंगे ।

 



प्राप्त समाचार के अनुसार जनपद में बेसिक शिक्षा अधिकारी द्वारा अनुदेशकों का नियम विरुद्ध किया गया स्थानान्तरण इन दिनों चर्चा का विषय बना हुआ है । बस्ती बीएसए की यह कोई पहली मनमानीपूर्ण कार्यवाही नहीं है इनके मनमानीपूर्ण कार्यवाही का आंकड़ा आधे दर्जन का रिकार्ड छूने के करीब है । वैसे भी प्राथमिक शिक्षक संघ अपनी विभिन्न मांगों के समाधान को लेकर ज्ञापन दे चुका है । जनपद में गैरमान्यता विद्यालयों के संचालन पर रोक न लगना भी बीएसए की भूमिका को संदेह के घेरे में डाल रहा है । बीएसए की मनमानीपूर्ण गतिविधियाँ जनपद के जनप्रतिनिधियों के दरबार में पहुँच चुकी हैं । सूत्रों से प्राप्त जानकारी पर विश्वास करें तो यदि शीघ्र ही बेसिक शिक्षा परिषद के उच्चाधिकारी बीएसए की मनमानी पर लगाम नहीं लगाएंगे तो अनुदेशकों के सम्बद्धीकरण का मामला न्यायालय पहुंचेगा जिसमें बीएसए तो नपेंगे ही साथ ही महानिदेशक स्कूल शिक्षा व विभाग भी फजीहत के दायरे में आयेंगे ।

Tags

Post a Comment

0 Comments

Top Post Ad

विज्ञापन के लिए संपर्क करें - 9795273885