रायबरेली जिले में शिवगढ़ क्षेत्र के रायपुर नेरुवा में ग्राम चौपाल का आयोजन
रायबरेली - शासन की मंशा के अनुरूप विकास क्षेत्र शिवगढ़ की ग्राम पंचायत रायपुर नेरुवा में परियोजना निदेशक रायबरेली की अध्यक्षता में ग्राम चौपाल का आयोजन हुआ जिसमें यूपी सरकार द्वारा चलाई जा रही विभिन्न योजनाओं के बारे में ग्रामीणों को जानकारी दी गई गौरतलब हो कि शुक्रवार को शिवगढ़ विकास क्षेत्र के अंतर्गत रायपुर नेरुवा गांव में परियोजना निदेशक रायबरेली राजेश कुमार मिश्र की अध्यक्षता में ग्राम चौपाल का आयोजन किया ग्राम चौपाल में पहुंचे सभी अधिकारियों का ग्राम प्रधान रतिपाल द्वारा माल्यार्पण कर स्वागत किया गया।
इस दौरान चौपाल में स्वास्थ्य ,शिक्षा, कृषि,पंचायतीराज ,राजस्व ,समाजकल्याण,पशु पालन ,विद्युत विभाग,एवं पुलिस विभाग के अधिकारियों द्वारा ग्राम चौपाल में मौजूद पंचायत के ग्रामीणों को उनके हित में शासन द्वारा संचालित योजनाओं प्रधानमंत्री आवास, वृद्धा एवं विधवा पेंशन ,शौचालय मनरेगा, सहित कई अन्य योजनाओं के बारे में जानकारी दी गई इसके इस दौरान परियोजना निदेशक ने कहा कि शान द्वारा ग्रामीण अंचल क्षेत्र के लोगों के हित के लिए जो भी योजनाएं संचालित की जा रही हैं वह उनका लाभ आसानी से उठा सके इसीलिए गांव-गांव में ग्राम चौपाल का आयोजन किया जाता है जिससे ग्रामीणों को इन योजनाओं के बारे में जागरूक किया जा सके साथ ही उनकी समस्याओं का निदान भी आसानी से किया जा सके साथ ही परियोजना निदेशक ने ग्राम प्रधान रतिपाल रावत की प्रशंसा करते हुए कहा कि विकास क्षेत्र शिवगढ़ में ग्राम पंचायत रायपुर नेरुवा के ग्राम प्रधान द्वारा गांव के लोगों को सभी योजनाओं से लाभान्वित करने के लिए समय-समय पर विभिन्न प्रकार के जागरूकता कार्यक्रमों का आयोजन किया जाता है जो आपको शायद ही किसी अन्य ग्राम पंचायत में देखने को मिले इस मौके पर बीडीओ शिवगढ़ बाबूलाल वर्मा, एडीओ एजी दिलीप कुमार सोनी, बीईओ अनिल मिश्रा, चिकित्सा अधीक्षक डॉ प्रेमशरण, एच ई ओ जयराम यादव,थाना प्रभारी निरीक्षक शिवगढ़ श्याम कुमार पाल ग्राम विकास अधिकारी अंजली वर्मा व लेखपाल अमित कुमार सहित अन्य विभागों के अधिकारी एवं कर्मचारियों सहित पंचायत के ग्रामीण मौजूद रहे


Post a Comment
0 Comments