बस्ती जिले में आयुष शुक्ला ने सदस्यता अभियान चलाकर भारतीय जनता पार्टी में 10000 लोगों को जोड़ा
- बस्ती सदर बिधान सभा के वंतला ग्राम पंचायत में चलाया सदस्यता अभियान
- मिशन 2027 हेतु 31O - बस्ती सदर विधान सभा से मजबूत कर रहे अपनी दावेदारी
- वरिष्ठ भाजपा नेता विपिन शुक्ला के पुत्र हैं आयुष शुक्ला
बस्ती - ( 05 अक्टूबर 2024 ) । जनपद में भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता विपिन शुक्ला के पुत्र आयुष शुक्ला भारतीय जनता पार्टी का सदस्यता अभियान चलाकर लगभग 10000 लोगों को जोड़ चुके हैं और बस्ती सदर 310 विधान सभा से मिशन 2027 हेतु अपनी प्रबल दावेदारी को भी मजबूत कर रहे हैं ।
आयुष शुक्ला ने मीडिया को भाजपा सदस्यता अभियान की जानकारी देते हुए बताया कि हमारा पूरा परिवार भारतीय जनता पार्टी के प्रति समर्पित है और भारतीय जनता पार्टी प्रत्येक भारतीय के उत्थान एवं सेवा हेतु समर्पित है । माननीय प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व में विश्व फलक पर अपने देश भारत की जो पहचान एवं छवि परिलक्षित हुई है वह इसके पूर्ववर्ती नेतृत्व में शायद कभी नहीं था । माननीय प्रधानमंत्री व प्रदेश के कर्मठ मुख्यमंत्री माननीय योगीजी द्वारा जितनी भी कल्याणकारी योजनाएं चलायी जा रही हैं उन्हें मूलरूप से धरातल पर उतारने हेतु मैं एवं मेरा परिवार सदैव संकल्पित है । माननीय प्रधानमंत्री मोदी जी द्वारा जो भी दूरगामी परिणाम वाली योजनाएं चलायी जा रही हैं उनसे समाज का हर वर्ग लाभ प्राप्त कर रहा है क्योंकि भारतीय जनता पार्टी " सबका साथ , सबका विकास " की नीतियों पर कार्य करती है । पूर्ववर्ती सरकारों की योजनाओं में जातीय भावना परिलक्षित होती थी जबकि भारतीय जनता पार्टी की प्रत्येक योजनाएं सर्वकल्याणकारी हैं । आयुष शुक्ला ने भारतीय जनता पार्टी के प्रति अपनी आस्था व कृतज्ञता जाहिर करते हुए बताया कि हमारे द्वारा भाजपा सदस्यता अभियान को निर्वाध रूप से संचालित किया जा रहा है जिससे जनपद में भारतीय जनता पार्टी लगातार और मजबूत हो रही है । सदस्यता अभियान में अमित शुक्ला , अभिषेक मिश्रा, फूलचंद, पंकज राज , अरविंद गौड़ , अभिषेक शुक्ला , अमन , अक्षय , सीनू , सूरज प्रकाश मिश्रा , छबिलाल , जवाहर लाल चौधरी , हीरालाल , दयाराम , बेचन कनौजिया , राजेन्द्र विश्वकर्मा सहित तमाम साथियों का स्नेह व प्यार मिल रहा है जिससे भारतीय जनता पार्टी का यह सदस्यता अभियान जनपद में पार्टी को मजबूती देने का कार्य कर रहा है । आगामी 2027 के विधान सभा चुनाव में बस्ती सदर विधान सभा से पार्टी नेतृत्व ने यदि मौका दिया तो रिकार्ड मतों से जीत दर्ज कर यहाँ की सीट पार्टी की झोली में डालने का कार्य करूँगा ।


Post a Comment
0 Comments