बस्ती जनपद में प्रभारी सीडीपीओं रीता राय के द्वारा बिना जांच के रिपोर्ट लगाना जिले में बना चर्चा विषय
- प्रभारी सीडीपीओ ने बिना जांच किये पी जी पोर्टल पर प्रेषित किया जांच आख्या रिपोर्ट
- प्रभारी सीडीपीओं ने बड़े बाबू के माध्यम प्राप्त किया जांच आख्या रिपोर्ट
- प्रभारी सीडीपीओं उच्च अधिकारियों के आंख में धूल झोंकने में नही छोड़ रही कोई कोर कसर
बस्ती- विकासखण्ड दुबौलिया प्रभारी सीडीपीओ रीता राय का कारनामा सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है । प्रभारी सीडीपीओ ने बिना कोई जांच पड़ताल किये पी जी पोर्टल की शिकायत पर जांच आख्या रिपोर्ट उच्च अधिकारियों को प्रेषित किया है । बिना जांच के फर्जी रिपोर्ट लगाना पूरे जिले में चर्चा का विषय बना हुआ है ।
आपको बता दें कि संविलियन पूर्व माध्यमिक विद्यालय दुबौलिया पर तैनात आंगनबाड़ी कार्यकत्री जुलाई माह में 10 - 15 डियूटी करके प्रभारी सीडीपीओं की मिली भगत से पंजाब चली गई थी और पंजाब में रहकर फर्जी उपस्थिति पंजिका पर हस्ताक्षर के सहारे डियूटी कर रही है । आंगनबाड़ी कार्यकत्री आसमा बेगम उपस्थिति पंजिका अपने पास रखती थी । मीटिंग अथवा कोई विभागीय कार्य ब्लाक स्तर पर होता था तो दाई / सहायिका जैनब जाती है और डियूटी से गायब आंगनबाड़ी कार्यकत्री आसमा बेगम का फर्जी हस्ताक्षर कर देती है क्योंकि प्रभारी सीडीपीओं रीता राय को सब कुछ पता रहता था मात्र कागजी कार्यवाही पूरा करती थी । मीडिया टीम ने दिनांक - 22-08-2024 को संविलियन पूर्व माध्यमिक विद्यालय दुबौलिया का भ्रमण किया था तो प्रधानाध्यपक शैलेन्द्र प्रताप सिंह के माध्यम से पता चला था कि आंगनबाड़ी कार्यकत्री 01 महीने से ऊपर समय से डियूटी से गायब चल रही है और दाई / सहायिका जैनब ने भी बताया था कि आंगनबाड़ी कार्यकत्री आसमा बेगम पंजाब में है वह लगातार डियूटी से गायब चल रही है जिसके चलते जो बच्चे विद्यालय आ रहे थे वह बच्चें भी आना-जाना बन्द कर दिये थे । प्रधान प्रतिनिधि अनिल सिंह ने कहा था कि यदि ऐसे ही आंगनबाड़ी कार्यकत्री आसमा बेगम गायब रही तो इसकी शिकायत उच्च अधिकारियों से की जायेगी । डियूटी से गायब रहने के मामले को लेकर आंगनवाड़ी कार्यकत्री की शिकायत पी जी पोर्टल पर की गई थी । पी जी पोर्टल पर शिकायत होने के बाद प्रभारी सीडीपीओं रीता राय मामला फंसता देख कर पंजाब से डियूटी करने वाली आसमा बेगम को एक महीने बाद दुबौलिया बुलाया । प्रभारी सीडीपीओं ने बड़े बाबू को संविलियन पूर्व माध्यमिक विद्यालय दुबौलिया भेज कर अपनी नौकरी को खतरे में बताते हुए धोखे से प्रधानाध्यपक शैलेन्द्र प्रताप सिंह एवं ग्राम प्रधान महिमा सिंह से हस्ताक्षर एवं मुहर लगवा लिया । ग्राम प्रधान महिमा सिंह के हस्ताक्षर एवं मुहर की जांच हो जाएं तो प्रभारी सीडीपीओं रीता राय के खिलाफ कड़ी कार्रवाई हो सकती है । प्रधानाध्यापक शैलेंद्र प्रताप सिंह ने बताया कि लगभग 03 महीना बीतने के बाद 10 - 12 दिन से आंगनबाड़ी कार्यकत्री आसमा बेगम स्कूल आ रही है ये डियूटी से गायब रहने वही आंगनबाड़ी कार्यकत्री है । कुछ दिन बाद फिर पंजाब निकल जायेगी तो पूरा साल फिर विद्यालय से गायब रहेगी । प्रभारी सीडीपीओं रीता राय ने 03 महीने बीतने के बाद भी कभी भी विद्यालय पर जांच करने नही आई है । बड़े बाबू के माध्यम से फर्जी जांच आख्या रिपोर्ट प्रेषित किया गया है ।
Post a Comment
0 Comments