Type Here to Get Search Results !

बस्ती जनपद में पड़िया के मौत मामले में तीन सदस्यीय टीम गठित

 बस्ती जनपद में पड़िया के मौत मामले में तीन सदस्यीय टीम गठित


- प्रभारी पशु चिकित्सा अधिकारी डा० नजमुल इस्लाम पर लापरवाही करने का लगा था आरोप 


- मनीष कुमार दूबे पैरामेट के इलाज से पड़िया की हुई थी मौत


- डिप्टी सीएमओ डा० सुमित कुमार श्रीवास्तव को मिली मामले की जांच


बस्ती - ग्राम पंचायत परसपुरा में पड़िया के मौत मामले में तीन सदस्यीय टीम मुख्य पशु चिकित्साधिकारी ने गठित किया है । पड़िया के मौत मामले में प्रभारी पशु चिकित्सा अधिकारी डा० नजमुल इस्लाम पर पीड़ित परिवार इलाज में लापरवाही का आरोप लगाया था । मनीष कुमार दूबे पैरामेट के इलाज से पड़िया की मौत हुई थी । डा० नजमुल इस्लाम के निर्देश पर मनीष कुमार दूबे ने बीमार पड़िया का इलाज किया था ।

  





आप को बता दे कि विकासखण्ड कप्तानगंज के अन्तर्गत ग्राम पंचायत परसपुरा में अनूप कुमार पुत्र राम सुख की लगभग 01 वर्ष से ऊपर की पड़िया बीमार थी जिसकी सूचना फोन के माध्यम से दिनांक 08-10-2024 को दिन मंगलवार को सुबह 09.30 बजे चिकित्साधिकारी डा० नजमुल इस्लाम को दी गई थी । डा० नजमुल ने फोन के माध्यम से बताया कि रास्ते में हूं गोण्डा जिला से प्रतिदिन डियूटी करता हूं आधे घंटे में पहुंच कर बीमार पड़िया को देखता हूं और इलाज कर दूंगा । डा० नजमुल इस्लाम राजकीय पशु चिकित्सालय कप्तानगंज लगभग 11 बजे पहुंचे और फोन के माध्यम से बताया कि मैं अस्पताल पर आ गया हूं अभी थोड़ी देर में इलाज करने आ रहा हूं । दर्जनों फोन के बाद भी डा० नजमुल इस्लाम बीमार पड़िया का इलाज करने नही पहुंचे और कहा कि गौ सेवा आयोग के प्रदेश उपाध्यक्ष ( दर्जा प्राप्त राज्यमंत्री ) महेश शुक्ला आ रहे हैं उनका स्वागत जगह - जगह हो रहा है । कप्तानगंज चौराहे पर दर्जा प्राप्त राज्यमंत्री महेश शुक्ला के स्वागत समारोह सम्पन्न होने के बाद ही हम बीमार पशु ( पड़िया ) का इलाज कर पायेंगे । शाम लगभग 03 बजे मनीष कुमार दूबे पैरामेट को परसपुरा गांव में बीमार पशु ( पड़िया ) का इलाज करने के लिए भेजा । मनीष कुमार दूबे पैरामेट ने परसपुरा गांव में पहुंच कर डा० नजमुल इस्लाम के निर्देश पर बीमार पड़िया का उल्टा सीधा इलाज कर दिया व इलाज के नाम पर 800 रुपये नकद ले लिया और 200 रुपये का भी दवा लिख दिया । मनीष के इलाज के बाद बीमार पड़िया की स्थिति और नाजुक हो गई । दूसरे दिन पड़िया ने चारा पानी खाना पीना बन्द कर दिया था जिसकी सूचना डा० नजमुल इस्लाम को पुनः दूसरे दिन भी दी गई थी लेकिन डा० नजमुल इस्लाम ने फोन के माध्यम से कहा कि हम मीटिंग में है हमें मौका नहीं है कि बीमार पशु (पड़िया) को नहीं देख पायेंगे और दिनांक - 09-10-2024 को शाम लगभग 09 बजे बीमार पड़िया ने मनीष के द्वारा गलत इलाज करने के कारण दम तोड़ दिया । इस मामले में पीड़ित परिवार ने उच्च अधिकारियों ने जांच कर लापरवाही करने वाले प्रभारी पशु डा० चिकित्सा अधिकारी नजमुल के खिलाफ मांग किया था । उक्त प्रकरण की जांच डिप्टी सीएमओ डा० सुमित कुमार श्रीवास्तव को सौंपी गई है । डिप्टी सीएमओ ने बताया कि कल पड़िया के मौत मामले में तीन सदस्यीय टीम जांच करने ग्राम पंचायत परसपुरा में जायेगी । जांच रिपोर्ट उच्च अधिकरियों को प्रेषित की जायेगी । जांच रिपोर्ट के आधार पर दोषी पाये जाने पर प्रभारी पशु चिकित्सा डा० नजमुल इस्लाम के खिलाफ कार्रवाई की जायेगी ।

Tags

Post a Comment

0 Comments

Top Post Ad

विज्ञापन के लिए संपर्क करें - 9795273885