Type Here to Get Search Results !

बस्ती जनपद में प्रभारी सीडीपीओ रीता राय ने जांच एवं कार्रवाई के नाम पर की लीपापोती

 बस्ती जनपद में प्रभारी सीडीपीओ रीता राय ने जांच एवं कार्रवाई के नाम पर की लीपापोती 


- दो महीने बाद डियूटी से गायब आंगनबाड़ी कार्यकत्री आसमा बेगम मामले में लगाई लीपापोती जांच रिपोर्ट


- पंजाब में रहकर आंगनबाड़ी कार्यकत्री आसमा बेगम मनचाहा करती है डियूटी - सूत्र


- दुबौलिया ब्लाक में प्रभारी सीडीपीओं और जिला कार्यक्रम अधिकारी की मिलीभगत से चल रहा बड़ा खेत


बस्ती - संविलियन पूर्व माध्यमिक विद्यालय दुबौलिया पर तैनात आंगनबाड़ी कार्यकत्री आसमा बेगम की ड्यूटी से गायब रहने की चर्चा जिले में तेज हो गई थी । दो महीने से आंगनबाड़ी कार्यकत्री आसमा बेगम के ड्यूटी से गायब रहने की खबर सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हुई थी और अनेक सम्मानित समाचार पत्रों में खबर प्रमुखता से प्रकाशित हुई थी लेकिन प्रभारी सीडीपीओ रीता राय और जिला कार्यक्रम अधिकारी राजेश कुमार कुंभकर्णी नींद में मस्त थे ।




 आंगनबाड़ी कार्यकत्री आसमा बेगम के एक महीने से ड्यूटी से गायब रहने के बाद प्रभारी सीडीपीओ रीता राय ने ना तो कोई जांच किया था और ना ही कोई विभागीय कार्रवाई की थी। सूत्रों की माने तो ड्यूटी से गायब आंगनबाड़ी कार्यकत्री आसमा बेगम ने फोन के माध्यम से प्रभारी सीडीपीओ रीता राय से कहा था कि अगर हमारे खिलाफ कोई जांच एवं विभागीय कार्रवाई की गई तो हम आपके काले कारनामों का पर्दाफाश कर देंगे । हमें सब पता है कि दुबौलिया ब्लाक में कितनी आंगनवाड़ी कार्यकत्री ड्यूटी करती हैं और कितनी आंगनवाड़ी कार्यकत्री घर पर रहकर मौज कर रही हैं हमारी बात सब डियूटी से गायब आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों से होती रहती है इससे स्पष्ट है कि दुबौलिया ब्लाक में आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों के ड्यूटी में प्रभारी सीडीपीओ मलाई काट रही हैं । अपने काले काले कारनामों का पर्दाफाश होने के डर से प्रभारी सीडीपीओ रीता राय ने चुपचाप कान में तेल डाले पड़ी हुई थी । उक्त मामले की जानकारी जिला कार्यक्रम अधिकारी राजेश कुमार को दिया गया था लेकिन एक महीना बीतने के बाद भी जिला कार्यक्रम अधिकारी ने न तो कोई नोटिस / स्पष्टीकरण नही मांगा गया है और न ही कोई जांच एवं कार्रवाई की । जिला कार्यक्रम अधिकारी ने कार्रवाई करने के नाम पर लीपा पोती करने में सफल है । सहायिका / दाई जैनब ने बताया था कि आंगनबाड़ी कार्यकत्री आसमा बेगम के ड्यूटी से गायब रहने के कारण बच्चों की संख्या जीरो हो गई है और कुछ नौनिहाल बच्चे विद्यालय आकर टहल घूमकर चले जाते हैं । प्रधान प्रतिनिधि अनिल कुमार सिंह ने भी कहा था कि यदि प्रभारी सीडीपीओ रीता राय और जिला कार्यक्रम अधिकारी राजेश कुमार के द्वारा ड्यूटी से गायब आंगनबाड़ी कार्यकत्री आसमा बेगम के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की गई तो इसकी शिकायत उच्च अधिकारियों से की जाएगी जिसकी संपूर्ण जिम्मेदारी प्रभारी सीडीपीओ और जिला कार्यक्रम अधिकारी की होगी । इस सम्बंध में प्रधानाध्यापक शैलेंद्र सिंह ने बताया कि ड्यूटी से गायब आंगनबाड़ी कार्यकत्री आसमा बेगम की वजह से प्री प्राइमरी की कक्षा संचालित नहीं हो पा रही है जिससे नौनिहाल बच्चों के भविष्य के साथ जमकर खिलवाड़ हो रहा है जो बहुत ही निंदनीय है । उक्त प्रकरण की शिकायत पी जी पोर्ट्रल पर की गई थी । जिला कार्यक्रम अधिकारी राजेश कुमार एवं प्रभारी सीडीपीओ रीता राय ने पंजाब में रहकर डियूटी करने वाली बहुचर्चित आंगनबाड़ी कार्यकत्री आसमा बेगम को लगभग दो महीने के अन्दर पंजाब से दुबौलिया बुलाकर मनचाहा लेन देन करके जांच एवं कार्रवाई के नाम पर लीपापोती किया है । जांच आख्या में ग्राम प्रधान महिमा सिंह की मुहर लगाई गई है और ग्राम प्रधान महिमा सिंह का हस्ताक्षर किया गया है जो पूर्णतः फर्जी है । यदि ऐसी ही लीपापोती रिपोर्ट लगाकर मामले का निस्तारण किया जायेगा तो नौनिहाल बच्चों के भविष्य का क्या होगा ?

Tags

Post a Comment

0 Comments

Top Post Ad

विज्ञापन के लिए संपर्क करें - 9795273885