बस्ती जिले में नव्य संदेश प्रवाह की खबर का हुआ असर , मारपीट एवं छिनैती के मामले में कलवारी थाने में दबंगों पर पंजीकृत हुआ मुकदमा
- सत्यम् चौधरी के साथ मारपीट एवं छिनैती से जुड़ा मामला
- पुलिस की पकड़ से दूर हैं अपराधी , नहीं हुई गिरफ्तारी
बस्ती - मारपीट एवं छिनैती की खबर चलने का कलवारी थाने की पुलिस ने संज्ञान लेते हुए पीड़ित सत्यम् चौधरी की तहरीर पर आरोपी प्रमोद व महेन्द्र के विरुद्ध मुकदमा धारा अन्तर्गत 115 , 352 , 351 (2) , 3O9(6) व 324(4) के तहत दर्ज कर विधिक कार्यवाही शुरु कर दिया है ।
ग्राम नूरचक , थाना - नगर निवासी सत्यम् चौधरी पुत्र जनार्दन चौधरी ने पुलिस अधीक्षक बस्ती को भेजे पत्र में प्रमोद निवासी पकड़ी , महेन्द्र निवासी - खाईनारा के ऊपर जबरियां मारपीट व सोने की चेन, स्मार्ट वाच , मोबाइल व नगदी लगभग 20 हजार रुपये छिनैती का आरोप लगाते हुए मामले में प्राथमिकी दर्ज करके मामले में न्याय दिलाने की माँग किया था । पीड़ित के प्रार्थना पत्र व सोशलमीडिया की खबरों को संज्ञान में लेकर कलवारी थाने की पुलिस ने आरोपियों के विरुद्ध सुसंगत धाराओं में मुकदमा पंजीकृत कर विधिक कार्यवाही शुरू कर दिया है । ताबड़तोड़ पुलिसिया कार्यवाही से आरोपी सकते में आ गए हैं फिरहाल खबर लिखे जाने तक अभी किसी भी अभियुक्त की गिरफ्तारी नहीं हो पायी है ।

Post a Comment
0 Comments