Type Here to Get Search Results !

बस्ती जनपद में विख्यात सर्जन डाक्टर राजेश पटेल को मिला सम्पूर्ण सुरक्षा सम्मान

 बस्ती जनपद में विख्यात सर्जन डाक्टर राजेश पटेल को मिला सम्पूर्ण सुरक्षा सम्मान


 _डाक्टर राजेश पटेल की तैनाती से जिला अस्पताल में बढ़ा सर्जरी का ग्राफ_ 


 _दीन दुखियों की सेवा को अपना सम्मान समझते हैं डा० राजेश पटेल_ 


 _अल्प समय में अर्जित की गयी ख्याति डा० राजेश पटेल के कार्य कुशलता का परिणाम_ 


        बस्ती - विख्यात सर्जन डा० राजेश पटेल को सम्पूर्ण सुरक्षा सम्मान द्वारा सम्मानित किया गया । डाक्टर को भगवान का दूसरा रूप कहा गया है , इस कहावत को चरितार्थ कर रहे हैं जिला अस्पताल बस्ती में तैनात डा0 राजेश पटेल । डा० राजेश पटेल सर्जरी के डाक्टर हैं उन्हें सर्जरी के क्षेत्र में महारत हासिल है । अपनी कार्यकुशलता के बल पर डा० राजेश पटेल खुद अपनी मंजिल तय करते हैं । पूर्वांचल के जाने माने सर्जन की श्रेणियों में डा० राजेश शामिल हैं ।




 प्राप्त समाचार के अनुसार एक साधारण परिवार में जन्में राजेश पटेल ने डाक्टर बनने की जिद को पकड़ा तो कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा और कदम आगे ही बढ़ाते गए । एम0बी0बी0एस0 करने की धुन मन में लिए राजेश पटेल ने तत्समय की सी0पी0एम0टी0 परीक्षा पास कर बी0आर0डी0 मेडिकल कालेज से एम0बी0बी0एस0 उत्तीर्ण किया और सर्जरी में परास्नातक ( एम0एस0 सर्जरी ) कानपुर मेडिकल कालेज से पूर्ण किया । इस प्रकार अपनी मंजिल तय करने वाले राजेश पटेल वर्तमान के डा० राजेश पटेल बने । वर्तमान में डा० राजेश पटेल की तैनाती जिला अस्पताल में सर्जन के रूप में है । अपनी कार्य कुशलता व कार्य व्यवहार के बदौलत जनसेवा करते हुए रोज स्वास्थ्य विभाग के उपलब्धियों की कड़ी में अपनी एक - एक उपलब्धि पिरो रहे हैं । बेहद ही सरल स्वभाव वाले डाo राजेश पटेल का नाम जिला चिकित्सालय में आने वाले मरीजों की जुबान पर है ।

Tags

Post a Comment

0 Comments

Top Post Ad

विज्ञापन के लिए संपर्क करें - 9795273885