Type Here to Get Search Results !

बस्ती जिले में पुलिस गश्त की धज्जियाँ उधेड़ , प्राथमिक विद्यालय पिलखांव में हुई लाखों की चोरी

 बस्ती जिले में पुलिस गश्त की धज्जियाँ उधेड़ , प्राथमिक विद्यालय पिलखांव में हुई लाखों की चोरी  


- कप्तानगंज पुलिस गश्त की पोल खोलते हुए चोर लगातार दे रहे चोरी की घटनाओं को अंजाम


- एक तिमाही के भीतर ही चार किलोमीटर के दायरे में घटी तीन चोरी की घटनाए


- चोरी की घटनाओ का अनावरण न होने से चोरों के हौंसले बुलंद ,



   बस्ती  - दिनांक 6 - 7 अक्टूबर की रात कप्तानगंज ब्लाक के अन्तर्गत स्थित प्राथमिक विद्यालय पिलखांव में चोरों ने चोरी की घटना को अंजाम देते विद्यालय में रखे लाखों रुपये से ऊपर के सामान पर अपने हाथ साफ कर लिए और कप्तानगंज पुलिस गश्त के नाम पर अधिकारियों को छकाती रह गई ।

  




 प्राप्त समाचार के अनुसार कप्तानगंज थाना क्षेत्र में लगातार हो रही चोरी की घटनाओं से समाज में दहशत का माहौल व्याप्त है । बेसिक शिक्षा परिषद के अधीन संचालित हो रहे प्राथमिक व पूर्व माध्यमिक विद्यालय बहुधा सूदूर ग्रामीण क्षेत्रों में स्थित हैं जिनके सुरक्षा का खतरा लगातार बना रहता है । वर्तमान में सरकार द्वारा साथ ही साथ कम्पोजिट ग्रांट के माध्यम से इन्वर्टर , बैटरी , एलसीडी , टैबलेट जैसी आधुनिक सुबिधाओं से लैस हो रहे विद्यालयों में सुरक्षा का खतरा और बढ़ गया है । चूँकि परिषदीय विद्यालयों में रात्रिकालीन सुरक्षा का विभाग द्वारा कोई पुख्ता इंतजाम नहीं है जिसका फायदा उठाते हुए चोर अपनी गतिविधियों को अंजाम दे रहे है । विगत 6-7 अक्टूबर की रात कप्तानगंज विकास खण्ड के प्राथमिक विद्यालय पिलखांव का ताला तोड़कर विद्यालय का इन्वर्टर , बैटरी , स्मार्ट क्लास की एलसीडी , विभागीय दो लैपटाप व लगभग 5 से 6 हजार रुपये उड़ा ले गए । प्रकरण पर जानकारी लेने के लिए जब संवाददाता ने प्रभारी निरीक्षक थाना - कप्तानगंज से बात किया तो उन्होने बताया कि प्राथमिक विद्यालय पिलखांव व अम्बे बैटरी प्रकरण में मामला पंजीकृत कर जाँच एवं कार्यवाही जारी है जबकि खजुहा चौराहे की घटना में पीड़ित ने मुकदमा पंजीकृत नहीं कराया था ।

Tags

Post a Comment

0 Comments

Top Post Ad

विज्ञापन के लिए संपर्क करें - 9795273885