Type Here to Get Search Results !

बस्ती जिले में तोरिया बीज मिनीकिट का किया गया वितरण - मण्डलायुक्त अखिलेश सिंह

बस्ती जिले में तोरिया बीज मिनीकिट का किया गया वितरण  - मण्डलायुक्त अखिलेश सिंह 


बस्ती - प्रदेश में तिलहनी एवं दलहनी फसलों के आच्छादन में वृद्धि कर आत्म निर्भर बनाने के उद्देश्य से मण्डलायुक्त अखिलेश सिंह ने तोरिया बीज मिनीकिट का वितरण आयुक्त कार्यालय परिसर में किया। उन्होने कृषकों को तिलहनी फसल की अधिकाधिक बुवाई करने हेतु प्रोत्साहित किया। इस अवसर पर कृषक प्रमोद कुमार, धर्मवीर, कृपाशंकर, अवधेश, मनीष सिंह एवं शेषनाथ को तोरिया बीज मिनीकिट प्रदान किया गया।  

 




संयुक्त कृषि निदेशक अविनाश चन्द्र तिवारी ने बताया कि कृषि विभाग द्वारा बस्ती मण्डल के जनपद बस्ती में 700 पैकेट, सन्त कबीर नगर में 700 पैकेट एवं सिद्धार्थनगर में 400 पैकेट कुल 1800 पैकेट (02 किग्रा0 पैकिंग) तोरिया (पी0टी0-508) बीज की उपलब्धता कराते हुए कृषकों में निःशुल्क वितरण किया जा रहा है। उन्होने बताया कि किसान भाई तोरिया फसल के बाद 15 दिसम्बर तकं विलम्ब से बोई जाने वाली गेहूँ की बुवाई कर सकते है। कृषकों को सुझाव/परामर्श दिया गया कि आयल कन्टेन्ट बढ़ाने हेतु सल्फर/जिप्सम का प्रयोग किया जाए तथा लाइन में बुवाई की जाए, जिससे अधिक उत्पादन हो सके। मिनीकिट वितरण के समय उप कृषि निदेशक अशोक कुमार गौतम, जिला कृषि अधिकारी डा0 बाबू राम मौर्य सहित कृषकगण उपस्थित रहें।

Tags

Post a Comment

0 Comments

Top Post Ad

विज्ञापन के लिए संपर्क करें - 9795273885