सिद्धार्थनगर जिले में सचिन वर्मा बने प्रशिक्षित अधीक्षक कारागार सिद्धार्थनगर
सिद्धार्थनगर - सीतापुर जनपद निवासी सचिन वर्मा को प्रशिक्षित अधीक्षक कारागार जनपद सिद्धार्थनगर बनाया गया है । सचिन वर्मा की इस उपलब्धि से उनके पैतृक गाँव में खुशियों का माहौल तो है ही साथ ही साथ मित्रों व शुभचिन्तकों द्वारा बधाइयों का तांता भी लगा हुआ है ।
प्राप्त समाचार के अनुसार सचिन वर्मा मूलतः सीतापुर जनपद के रहने वाले हैं । शुरू से ही मेधावी व बहुमुखी प्रतिभा के धनी रहे सचिन वर्मा की हाई स्कूल व इण्टरमीडिएट की शिक्षा गृह जनपद के सरस्वती शिशु विद्या मंदिर महोली सीतापुर से ही हुई है । बी0एस0सी0 लखनऊ यूनीवर्सिटी से करने के बाद एम0ए0 व बी0एड0 सीएसटीएमयू कानपुर से किया है । इसके पूर्व ये बेसिक शिक्षा परिषद उत्तर प्रदेश के अधीन विद्यालयों में बतौर शिक्षक तैनात थे । इनकी बहन कानपुर नगर में इंस्पेक्टर है और माता सोशल वर्कर हैं ।


Post a Comment
0 Comments