बस्ती जनपद में सरकारी पर्चे पर प्राइवेट प्रचार , फिर भी सीएमओ व एसआइसी को नहीं दिख रहा भ्रष्टाचार
- डा0 विदुषी तिवारी द्वारा सरकारी पर्चे पर अपना प्राइवेट विजिटिंग कार्ड लगाकर प्रचार से जुड़ा मामला
- स्वास्थ्य विभाग में चल रहा भ्रष्टाचार का बोल बाला
बस्ती - जनपद के स्वास्थ्य विभाग में भ्रष्टाचार इस कदर बढ़ गया है कि डा० सरकारी ओपीडी के पर्चे पर अपना प्राइवेट विजिटिंग कार्ड लगाकर प्रचार कर रहे हैं फिर भी मुख्य चिकित्सा अधिकारी व प्रमुख चिकित्सा अधीक्षक को कोई कमी व भ्रष्टाचार नहीं दिखाई दे रहा है ।
सरकारी डाक्टरों द्वारा प्राइवेट प्रैक्टिस का मामला अभी थमा भी नहीं कि डा० विदुषी तिवारी द्वारा द्वारा सरकारी ओपीडी के पर्चे पर अपना प्राइवेट विजिटिंग कार्ड लगाकर अपना प्रचार - प्रसार करने का फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जो जनपद में चर्चा का विषय बना हुआ है । चौकाने वाली बात तब आती है जब मुख्य चिकित्सा अधिकारी व प्रमुख चिकित्सा अधीक्षक को जाँच में कमियां नजर नहीं आतीं । वायरल फोटो पर डाo विदुषी तिवारी का विजिटिंग कार्ड स्टेपल किया गया है व उनके नाम व शैक्षिक योग्यता की मुहर पठनीय स्पष्ट मुहर भी लगायी गयी है जो डा० विदुषी तिवारी तक मरीजों के पहुॅचने का स्पष्ट इशारा व संकेत है । नियमो की यदि बात करें तो कोई भी सरकारी डाक्टर प्राइवेट प्रैक्टिस नहीं कर सकता है यहाँ तो डा० विदुषी तिवारी द्वारा बाकायदा विजिटिंग कार्ड व अपने नाम व शैक्षिक योग्यता की मुहर सरकारी पर्चे पर लगाकर अपने प्राइवेट अस्पताल पर आने व संपर्क करने का खुला आमंत्रण दिया जा रहा है । देखना यह है कि वायरल फोटो पर स्वास्थ्य विभाग के जिम्मेदार कुछ कार्यवाही करेंगे या ले देकर मामले को ठंडे बस्ते में डाल दिया जायेगा ।


Post a Comment
0 Comments