बस्ती जनपद में राजकीय इंटर कॉलेज बस्ती में कैरियर मेले का हुआ आयोजन
- कार्यक्रम में जिला सेवायोजन अधिकारी अवधेन्द्र प्रताप वर्मा रहे मुख्य अतिथि
बस्ती - राजकीय इंटर कॉलेज बस्ती के सभागार में पंख पोर्टल कैरियर गाइडेंस के अंतर्गत विद्यालय में कैरियर मेला का आयोजन किया गया।
इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में जिला सेवायोजन अधिकारी बस्ती अवधेन्द्र प्रताप वर्मा तथा विशिष्ट अतिथि के रूप में अपर जिला सूचना अधिकारी हितेंद्र चौधरी जी ने छात्रों को कैरियर संबंधी मार्गदर्शन प्रदान किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता विद्यालय के प्रधानाचार्य डॉ विजय प्रकाश वर्मा जी ने किया। पंख पोर्टल के नोडल शिक्षक मनीष कुमार गौड़ जी ने पूरे कार्यक्रम का स्वरूप निर्धारित किया जबकि कार्यक्रम का संचालन उदयभान सिंह जी के द्वारा किया गया। कार्यक्रम में 10वीं व 12वीं कक्षा के बाद छात्र किन-किन क्षेत्रों में अपना कैरियर तलाश सकते हैं इस पर विद्यार्थियों को मार्गदर्शन प्रदान किया गया। इस अवसर पर विद्यालय परिवार के समस्त शिक्षक और विद्यार्थी उपस्थित रहे।


Post a Comment
0 Comments