Type Here to Get Search Results !

बस्ती जनपद में डाक अधीक्षक बस्ती के संरक्षण में चल रहे भ्रष्टाचार का निदेशक आर०वी0 चौधरी ने किया भंडाफोड़

बस्ती जनपद में डाक अधीक्षक बस्ती के संरक्षण में चल रहे भ्रष्टाचार का निदेशक आर०वी0 चौधरी ने किया भंडाफोड़ 


- तीन कर्मचारी चढ़े सस्पेंशन की भेंट


- डाक विभाग में किसी भी स्तर पर नहीं चलेगा भ्रष्टाचार - निदेशक आर0वी0 चौधरी


  बस्ती - बस्ती डाक अधीक्षक के संरक्षण में चल रहे भ्रष्टाचार का निदेशक ने भंडाफोड़ करते हुए भ्रष्टाचार में संलिप्त तीन कर्मचारियों को निलंबित करते हुए यह साफ संदेश दे दिया कि भ्रष्टाचारी किसी भी दशा में बख्शे नहीं जाएंगे । निदेशक की छापामार कार्यवाही से डाक विभाग में हड़कंप मच गया है ।




 प्राप्त जानकारी के अनुसार आर0वी0 चौधरी निदेशक संचार मंत्रालय पूर्वांचल क्षेत्र को आधार कार्ड बनाने में चल रहे भ्रष्टाचार की शिकायतें लगातार प्राप्त हो रही थीं । शिकायतों की हकीकत परखने हेतु वे दिनांक 14 दिसम्बर 2024 दिन शनिवार को डाक घर सल्टौवा जाकर अपने बच्चे का आधार कार्ड बनवाने हेतु आधार कार्ड बनाने वाली लाइन में लग गए । जब निदेशक की बारी आयी तो उनसे भी आधार कार्ड बनवाने हेतु 100 रुपये की माँग की गयी जिसके बारे में निदेशक द्वारा विधिवत पूँछताँछ की गयी फिर जब उन्होंने कर्मचारियों को अपना परिचय बताया तो वहाँ हड़कंप मच गया और आनन फानन में डाक विभाग के अधिकारी वहाँ पहुँच गए । मौके पर ही आरोपी तीन कर्मचारियों को निलंबित कर विभागीय कार्यवाही का निर्देश निदेशक ने दिया । निदेशक आर0वी0 चौधरी की छापेमार कार्यवाही से डाक विभाग में हड़कंप मच गया है और भ्रष्टाचार में संलिप्त कर्मचारी सदमे में हैं ।

Tags

Post a Comment

0 Comments

Top Post Ad

विज्ञापन के लिए संपर्क करें - 9795273885