Type Here to Get Search Results !

बस्ती जनपद में सी०एम0ओ0 ने पंजीकरण निलंबित कर क्लीनिक बंद रखने का दिया निर्देश

बस्ती जनपद में सी०एम0ओ0 ने पंजीकरण निलंबित कर क्लीनिक बंद रखने का दिया निर्देश 


मीडिया खबरों को संज्ञान में लेकर सी0एम0ओ0 ने कार्यवाही मचा हड़कंप


अभी और कुछ फर्जी व लुटेरू अस्पतालों पर कार्यवाही शेष


  बस्ती - जनपद में मीडिया की खबरों को संज्ञान में लेकर मुख्य चिकित्सा अधिकारी मे पानी की टंकी आवास विकास मोड़ पर स्थित ग्लैक्सी आई इंस्टीट्यूट एवं पाली क्लिनिक का पंजीकरण निलंबित करते हुए क्लीनिक बंद करने का निर्देश दिया है । सीएमओ की छापेमार कार्यवाही से मानक विहीन क्लीनिक संचालक के चेहरों की हवाइयाँ उड़ गयी हैं ।

 



  जिला मुख्यालय सहित पूरे जनपद में हजारों ऐसे क्लीनिक स्थापित हैं जिनका मानक पूर्ण नहीं है फिर भी विभाग से मिलीभगत कर गरीबों को लूट रहे हैं । स्वास्थ्य विभाग के जिम्मेदार अपनी पिट रही भद्द से बचने के लिए कभी - कभार दिखावटी कार्यवाहियाँ कर देते हैं बाकी से फिरौती लेकर मामले का सेटेलमेंट कर लिया जाता है । जनता की जान का सौदा करने वाले स्वास्थ्य विभाग के जिम्मेदार मलाई की चाहत में जल्दी किसी मामले में हाथ नहीं डालना चाहते बल्कि गाड़ी चलती रहे उसी ढर्रे पर वे भी अपनी गाड़ी दौड़ाते रहते हैं ।

Tags

Post a Comment

0 Comments

Top Post Ad

विज्ञापन के लिए संपर्क करें - 9795273885