Type Here to Get Search Results !

बस्ती जनपद में डॉ० भीमराव अम्बेडकर का महापरिनिर्वाण दिवस कल 6 दिसम्बर को मनाया गया, पूर्व विधायक दयाराम चौधरी ने दी गयी पुष्पान्जलि

बस्ती जनपद में डॉ० भीमराव अम्बेडकर का महापरिनिर्वाण दिवस कल 6 दिसम्बर को मनाया गया, पूर्व विधायक दयाराम चौधरी ने दी गयी पुष्पान्जलि


- 6 दिसम्बर 1956 को चिरनिद्रा में विलीन हुए थे बाबा साहब


- संघर्षो पर आधारित है डॉ० अम्बेडर का जीवन और हमें देता है संघर्षों की सीख


 बस्ती - बाबा साहब का कर्ज हम देशवासी कभी अदा नही कर सकते जिनका नाम ही उनकी पहचान हो ऐसे भारत के संविधान निर्माता , विश्वगुरु बाबा साहब भीमराव अम्बेडकर का जन्म 14 अप्रैल 1891 को अपने देश भारत के मध्य प्रदेश में हुआ था । विलक्षण प्रतिभा के धनी बाबा साहब का पूरा जीवन संघर्षों की एक कहानी है । बाबा साहब रामजी मालोजी सकपाल और भीमाबाई की चौदहवीं संतान थे।





 उनका परिवार कबीरपंथ को मानने वाला मराठी मूल का था जो वर्तमान महाराष्ट के रत्नागिरि जिले में आंबडवे गाँव के निवासी थे और हिन्दू महार जाति से संबन्ध रखते थे । तत्समय यह अछूत जाति कही जाती थी जिसके कारण उन्हें सामाजिक और आर्थिक रूप से गहरा भेदभाव सहन करना पड़ता था । अपनी जाति के कारण बाल्यावस्था में अम्बेडकर को काफी सामाजिक प्रतिरोध का सामना करना पड़ा। परिस्थितियों से हार माने बिना निरन्तर संघर्ष की राह पर चलकर उन्होंने कोलंबिया विश्व विद्यालय और लंदन स्कूल आफ इकोनॉमिक्स दोनों ही विश्व विद्यालयों से अर्थशास्त्र में डॉक्टरेट की उपाधियाँ प्राप्त की तथा विधि , अर्थशास्त्र और राजनीति विज्ञान में शोध कार्य भी किया । व्यावसायिक जीवन के आरम्भिक भाग में वे अर्थर्शास्त्र के प्रोफेसर रहे एवं वकालत भी किया । हिन्दू धर्म में व्याप्त कुरीतियों और छुआछूत की प्रथा से तंग आकर सन् 1956 में इन्होनें बौद्ध धर्म अपना लिया । संघर्षों से लड़ते हुए बाबा साहब 6 दिसम्बर 1956 में 65 वर्ष की अवस्था में दुनिया से अलविदा हो चले । मरणोपरान्त भारत सरकार ने सन् 1990 में उन्हे भारत के सर्वोच्च सम्मान " *भारत रत्न* " से सम्मानित किया । चूँकि बाबा साहब 6 दिसम्बर 1956 को चिरनिद्रा में विलीन हुए जिसके कारण ही 6 दिसम्बर को उनके महापरिनिर्वाण दिवस के रूप में मनाया जाता है ।


 *हम हैं दरिया , हमें अपना हुनर मालूम है , जिस तरफ निकल जाएंगे , वहीं रास्ता बना लेंगे* 


 यह पंक्तियां डॉ० भीमराव अम्बेडकर पर सटीक बैठती हैं ।

Tags

Post a Comment

0 Comments

Top Post Ad

विज्ञापन के लिए संपर्क करें - 9795273885