Type Here to Get Search Results !

बस्ती मण्डल को मिला डीआईजी के रूप में दिनेश कुमार पी० जैसा गुडवर्क अधिकारी

 बस्ती मण्डल को मिला डीआईजी के रूप में दिनेश कुमार पी० जैसा गुडवर्क अधिकारी


 गुडवर्क के बदले जनता में पुलिस के प्रति विश्वास पैदा करना पहली प्राथमिकता - डी0आई0जी0


     बस्ती  [ राहुल पटेल दिनांक 17 दिसम्बर 2024 ] 

   बस्ती - जनपद बस्ती को एक तेजतर्रार , ईमानदार , अपने गुडवर्क के बदले जनता का दिल जीतकर पुलिस के प्रति जनता में सकारात्मक सोच पैदा करने वाले अधिकारी दिनेश कुमार पी0 के रूप में बस्ती मण्डल को नया डी0आई0जी0 मिला ।






 2009 बैच के आईपीएस अफसर दिनेश कुमार पी. के 14 साल के पुलिस कार्यकाल में दो दर्जन से अधिक बार तबादले हुए हैं, जिनमें से वह एक दर्जन से अधिक बार जिलों के पुलिस कप्तान रहे हैं। आईपीएस अधिकारी दिनेश कुमार पी सहारनपुर रेंज के दो जिलों अर्थात शामली और सहारनपुर में भी कप्तान रह चुके हैं। आईपीएस अधिकारी दिनेश कुमार पी. ने जिलों में गुडवर्क कर अपनी अमिट छाप छोड़ने का कार्य किया है। उनकी नेतृत्व क्षमता और गुडवर्क के लिए उनकी पहचान बनी है। दिनेश कुमार पी. का जन्म 1 मार्च 1986 को तमिलनाडु के सेलम जिले में हुआ उन्होंने कृषि विज्ञान में स्नातक (बीएससी एग्रीकल्चर) की पढ़ाई की और 2009 में सिविल सेवा परीक्षा पास कर भारतीय पुलिस सेवा (आईपीएस) में शामिल हुए।आईपीएस दिनेश कुमार पी ने सहारनपुर, शामली, गोरखपुर, झांसी, पीलीभीत, हमीरपुर, जौनपुर, और कन्नौज जैसे जिलों में पुलिस कप्तान के रूप में काम किया है। सहारनपुर में उनका 20 महीने का कार्यकाल सबसे लंबा और प्रभावशाली रहा, जहां उन्होंने अपराध नियंत्रण में कई ऐतिहासिक कदम उठाए । गाजियाबाद में एडिशनल पुलिस कमिश्नर के रूप में कार्यरत थे। दिनेश कुमार पी. जैसे अधिकारी न केवल अपनी पेशेवर दक्षता से पुलिसिंग का चेहरा बदल रहे हैं, बल्कि नए अधिकारियों के लिए प्रेरणा भी हैं। उनके द्वारा किए गए गुडवर्क ने अपराधियों में खौफ और जनता में विश्वास कायम किया है। गाजियाबाद में एडिशनल पुलिस कमिश्नर के रूप में भी पूर्व में दिनेश कुमार पी० अपनी सेवाएं दे चुके हैं ।

Tags

Post a Comment

0 Comments

Top Post Ad

विज्ञापन के लिए संपर्क करें - 9795273885