Type Here to Get Search Results !

बस्ती जनपद में क्षेत्रीय पत्रकार एसोसिएशन बस्ती मण्डल मण्डल इकाई के अध्यक्ष मनोनीत हुए राहुल पटेल

बस्ती जनपद में क्षेत्रीय पत्रकार एसोसिएशन बस्ती मण्डल मण्डल इकाई के अध्यक्ष मनोनीत हुए राहुल पटेल


- पत्रकार हितो की रक्षा को सदैव तत्पर रहूँगा - राहुल पटेल


  बस्ती  - सम्मानित समाचार पत्र " नव्य संदेश प्रवाह " बस्ती के प्रधान संपादक राहुल पटेल को क्षेत्रीय पत्रकार एसोसिएशन मण्डल इकाई बस्ती का मण्डल का अध्यक्ष मनोनीत किया गया है । राहुल पटेल के मनोनयन पर मित्रों , शुभचिन्तकों के बधाइयों का तांता लगा हुआ है ।



  प्राप्त समाचार के अनुसार पत्रकारिता चुनौतियों से भरा पेशा होता है जिसमें आए दिन चुनौतियाँ अनेकानेक रूप में आती रहती हैं । चुनौतियों से निपटने के लिए एकता जरूरी होती है । इस एकता का ही स्वरूप यूनियन / संगठन होता है जो संगठन के हितों की रक्षा करता है । आज के समय की जरूरत को भांपते हुए तेज तर्रार , युवा व कर्मठ पत्रकार राहुल पटेल को क्षेत्रीय पत्रकार एसोसियशन के बस्ती मण्डल इकाई का अध्यक्ष मनोनीत किया गया है ।

Tags

Post a Comment

0 Comments

Top Post Ad

विज्ञापन के लिए संपर्क करें - 9795273885