बस्ती जनपद में डाक विभाग की योजनाओं के कमीशन में घपलेबाजी की डाक अधीक्षक से हुई शिकायत
- काम कोई और कमीशन ले रहा कोई और न बाबा न
- बस्ती डाक विभाग में कमीशन घोटाला का मामला आया सामने
बस्ती - जनपद के डाकघरों में कमीशन घोटाला का मामला सामने आया है जिसके तहत काम कोई एजेण्ट करे और पटल सहायकों की मिलीभगत से फार्म बदल कर कमीशन किसी और चहेते एजेण्ट को भुगतान करने का मामला प्रकाश में आया है जिसका शिकायती पत्र अधीक्षक के कार्यालय में दस्तक दे चुका है ।
डाक अधीक्षक को प्रेषित शिकायती पत्र में शिकायतकर्ता ने लिखा है कि मै डायरेक्ट एजेण्ट हूँ और पीएलआई लिया था और फार्मों पर मेरे नाम व कोड की मुहर भी लगी थी परन्तु जब डाकघर में बाण्ड पेपर लेने गया तो पता चला कि फार्म बदलकर दूसरे एजेण्ट का फार्म संलग्नकर मेरे हिस्से का कमीशन दूसरे को दे दिया गया है । योजनाओं में चल रहे इस प्रकार के कमीशनबाजी के खेल को डाक कर्मचारी अपने सगे सम्बन्धियों को एजेण्ट बना कर घड़ल्ले से अंजाम दे रहे हैं । यदि योजनाओं के कमीशन में घपलेबाजी इसी प्रकार चलती रही तो आने वाले दिनों में डाक विभाग की योजनाओं की विकास दर निश्चित रूप से डंवाडोल होगी । प्रकरण पर जानकारी लेने हेतु जब संवाददाता ने डाक अधीक्षक बस्ती मण्डल से मिलकर जानकारी लेना चाहा तो उनसे मुलाकात नहीं हो पायी ।


Post a Comment
0 Comments