Type Here to Get Search Results !

बस्ती जनपद में मण्डल के डाकघरो में चल रहा कमीशन का बोलबाला , 11 बजे तक नहीं खुलता है गैर जिम्मेदार डाक अधीक्षक कार्यालय का ताला

बस्ती जनपद में मण्डल के डाकघरो में चल रहा कमीशन का बोलबाला , 11 बजे तक नहीं खुलता है गैर जिम्मेदार डाक अधीक्षक कार्यालय का ताला 


- क्षेत्रीय निदेशक ने सल्टौआ डाकघर में खुद पकड़ा था कमीशनबाजी का खेल , कई कर्मचारी मामले में हो चुके हैं निलंबित फिर भी नहीं सुधर रहे अधीक्षक


बस्ती  - मण्डल की जिम्मेदारी संभालने वाले डाक अधीक्षक मण्डलीय कार्यालय का ताला 11 बजे तक नहीं खुलता है , अन्दर की हकीकत का अंदाजा आप स्वयं लगा सकते हैं । मण्डल के डाकघरों में नियमों को दरकिनार कर जिम्मेदारों द्वारा डाक अधीक्षक से मिलीभगत करके अपने ही ब्लड रिलेशन के एजेण्टों की नियुक्ति कर कमीशनबाजी का खेल खेला जा रहा है परन्तु कमीशन के जाल में उलझे डाक अधीक्षक को अपनी कमियाँ नजर नहीं आ रही हैं ।




प्राप्त समाचार के अनुसार डाक अधीक्षक बस्ती मण्डल का ताला सुबह के 11 बजे तक नहीं खुलता है । निरीक्षण के नाम पर अधीनस्थ कार्यालय बन्द रहने के तरह-तरह के बहाने बनाते रहते हैं । पूरे मण्डल की व्यवस्था संम्भालने वाले डाक अधीक्षक का ताला 11 बजे तक न खुलना इस बात का परिचायक है कि अंदर सब कुछ सही नहीं चल रहा है । अधीक्षक स्तर पर अपनी फरियाद लेकर आए फरियादियों को कार्यालय की गणेश परिक्रमा करना मजबूरी हो गया है क्योंकि डाक अधीक्षक के अधीनस्थ कर्मचारी भी अधीक्षक के भ्रष्टाचार में शामिल हैं और फरियादियों को अधीक्षक के न रहने के तरह-तरह के बहाने बनाकर दौड़ाते रहते हैं । मण्डल के डाकघरों में एजेण्टों के नियुक्ति में बड़ा खेल करके कमीशन डकारने में निचले स्तर के कर्मचारी से लेकर डाक अधीक्षक जैसे बड़े स्तर के जिम्मेदार अधिकारियों की संलिप्तता है जिससे मण्डल के डाक घरों में मची हुई खुली लूट डाक अधीक्षक को नहीं दिखता है ।

Tags

Post a Comment

0 Comments

Top Post Ad

विज्ञापन के लिए संपर्क करें - 9795273885