Type Here to Get Search Results !

बस्ती जनपद में पीएलआई फार्मों की हेराफेरी कर चहेतों को लाभ दिलाने के मामले में निलंबित हुए अशोक अग्रहरी

 बस्ती जनपद में पीएलआई फार्मों की हेराफेरी कर चहेतों को लाभ दिलाने के मामले में निलंबित हुए अशोक अग्रहरी


- प्रकरण में और कर्मियों के संलिप्तता की अभी चल रही जाँच - रवि कुमार डाक अधीक्षक


बस्ती - जनपद के डाकघरों मेें चल रही पीएलआई योजना के फार्मों मेें हेराफेरी करके चहेतों को लाभ पहुंचाने के मामले में दोषी पाए जाने के कारण डाक कर्मचारी अशोक अग्रहरी को डाक अधीक्षक ने निलंबित कर दिया है ।







 प्राप्त समाचार के अनुसार पीएलआई योजना भारतीय डाक विभाग में संचालित होने वाली एक महत्वाकांक्षी योजना है । इस योजना के द्वारा भारतीय डाक विभाग ग्राहकों को बीमा की सुविधा मुहैया कराता है । डाकघरों में संचालित इस योजना में कर्मचारियों द्वारा डायरेक्ट एजेण्टों के फार्मों को बदलकर अपने चहेतों को लाभ पहुँचाए जाने सम्बन्धी शिकायत डाक अधीक्षक को प्राप्त हुई थी जिसकी जाँच कराने के बाद आरोप पुष्टित पाए गए और दोषी कर्मचारी अशोक कुमार को निलंबित कर दिया गया है । यद्यपि प्रकरण में और भी कर्मचारियों की संलिप्तता है परन्तु डाक विभाग उनको बचाने में लगा है । मामले में जानकारी लेने के लिए जब संवाददाता ने डाक अधीक्षक बस्ती रवि कुमार से बात किया तो उन्होंने बताया कि फार्मों में हेराफेरी के प्रकरण में आरोप सही पाए गए हैं जिसके कारण डाक कर्मचारी अशोक अग्रहरी को निलंबित कर दिया गया है अभी जाँच चल ही रही है जिनकी भी भूमिका संदिग्ध पायी जायेगी उनके विरुद्ध नियमानुसार कार्यवाही की जायेगी ।

Tags

Post a Comment

0 Comments

Top Post Ad

विज्ञापन के लिए संपर्क करें - 9795273885