Type Here to Get Search Results !

बस्ती जनपद में खुलेआम घूम रहा आरोपी सेक्रेटरी रितुराज पाण्डेय , अधिकारियों की हीलाहवाली से ठंडे बस्ते में पड़ गयी पन्द्रह लाख की रिकवरी

बस्ती जनपद में खुलेआम घूम रहा आरोपी सेक्रेटरी रितुराज पाण्डेय , अधिकारियों की हीलाहवाली से ठंडे बस्ते में पड़ गयी पन्द्रह लाख की रिकवरी 


- कहीं पंचायत विभाग के गले की फांस न बन जाए पन्द्रह लाख की रिकवरी

        

बस्ती  - ग्राम पंचायत अधिकारी रितुराज पाण्डेय द्वारा किए गए भ्रष्टाचार व उस पर की गयी कार्यवाही की रिपोर्ट को उपनिदेशक पंचायत स्तर से तलब किए जाने के बाद जिला पंचायत राज अधिकारी कार्यालय में सरगर्मियां बढ़ गयी थीं परन्तु आपसी मिलीभगत के चलते जिला पंचायत राज अधिकारी व उनके गुर्गों ने उपनिदेशक पंचायत के पत्र को रद्दी की टोकरी में डालते हुए पुनः भ्रष्टाचारियों के सुर में सुर मिलाना शुरू कर दिया दिया है ।

  


प्राप्त समाचार के अनुसार ग्राम पंचायत अधिकारी रितुराज पाण्डेय के भ्रष्टाचार की खबरे लगातार मीडिया में सुर्खियां बन रही हैं । अपने भ्रष्टाचार से अपने बचाव का नायाब तरीका ढूँढकर " पत्रकार के ऊपर पान खाकर थूककर" आरोपी ग्राम पंचायत अधिकारी और चर्चा में आ गया था । यद्यपि आरोपी ग्राम पंचायत अधिकारी के बचाव जिला पंचायत राज अधिकारी सहित उनका पूरा लाव लश्कर लगा हुआ है परन्तु उपनिदेशक पंचायत के कार्यालय में भ्रष्टाचार की गूँज पहुॅचने से ग्राम पंचायत अधिकारी की मुश्किलें कम होने के बजाय बढ़ने लगी हैं । ग्राम पंचायत अधिकारी के भ्रष्टाचार के बचाब का ठेका उठाने वाला डीपीआरओ कार्यालय भी सकते में आ गया है ।

Tags

Post a Comment

0 Comments

Top Post Ad

विज्ञापन के लिए संपर्क करें - 9795273885