Type Here to Get Search Results !

बस्ती विकास प्राधिकरण व नगर पालिका के संरक्षण मेें रास्ते पर हो रहा सीढ़ी का अवैध निर्माण, मार्ग हो रहा अवरुद्ध

 बस्ती विकास प्राधिकरण व नगर पालिका के संरक्षण मेें रास्ते पर हो रहा सीढ़ी का अवैध निर्माण, मार्ग हो रहा अवरुद्ध 


- अधिकारियों की नाक के नीचे सड़क पर हो रहा अतिक्रमण


  बस्ती - एक तरफ प्रदेश सरकार सड़क , रास्तों व सार्वजनिक उपयोग की भूमि को कब्जामुक्त कराने की मुहिम छेड़ी है तो दूसरी तरफ जनपद में जनपद मुख्यालय के रामेश्वरपुरी मुहल्ले में बस्ती विकास प्राधिकरण व नगर पालिका के जिम्मेदारों के मिलीभगत से सार्वजनिक सड़क पर सीढ़ी बनाकर रास्ते को खुलेआम अवरुद्ध किया जा रहा है परन्तु जिम्मेदारों के कानों पर जूँ तक नहीं रेंग रहा है।




   प्राप्त समाचार के अनुसार जनपद मुख्यालय पर स्थित रामेश्वरपुरी मुहल्ले मेें सार्वजनिक सड़क पर सीढ़ी बनाकर खुलेआम रास्ते को अवरूद्ध किया जा रहा है परन्तु नगर पालिका व विकास प्राधिकरण के जिम्मेदार कुम्भकर्णी नींद में मस्त हैं । मामले में लिखित शिकायत के बाद भी अबैध निर्माण नहीं रुक रहा है जो प्रशासनिक लापरवाही का द्योतक बना हुआ है । शहर में ही सारे अधिकारियों के आवास हैं फिर भी अबैध निर्माण का न रुकना कहीं न कहीं अधिकारियों की कार्यशैली पर भी सवालियाँ निशान बना हुआ है । प्रकरण पर जानकारी लेने के लिए जब संवाददाता ने विकास प्राधिकरण के अभियंता से फोन पर जानकारी लेना चाहा तो फोन न रिसीव होने के कारण बात नहीं हो सकी ।

Tags

Post a Comment

0 Comments

Top Post Ad

विज्ञापन के लिए संपर्क करें - 9795273885