बस्ती जनपद में भ्रष्टाचार में रिकार्ड बनाने की ओर अग्रसर बस्ती विकास प्राधिकरण व नगर पालिका प्रशासन
- एक काट रहा नोटिस तो दूसरा बता रहा नहीं हुआ है अतिक्रमण
- घर के बाहर सड़क पर बन रही सीढ़ी पर नगर पालिका को नहीं दिख रहा अतिक्रमण
बस्ती - जनपद में भ्रष्टाचार इस कदर चरम पर है कि रास्ते में बन रही सीढ़ी को नगर पालिका प्रशासन बस्ती व बस्ती विकास प्राधिकरण अतिक्रमण मानने से इनकार कर रहे हैं और जाँच के नाम पर केवल धन उगाही चल रही है जबकि कार्यवाही के नाम पर केवल औपचारिकता व अधिकारियों से आँख मिचौली का सिलसिला जारी है ।
मिली जानकारी के अनुसार जनपद स्तर पर स्थित रामेश्वरपुर मुहल्ले में धड़ल्ले से सड़क पर सीढ़ी बनाकर अबैध निर्माण किया जा रहा है जिसको लेकर मुहल्लेवासियों ने रोष प्रकट करते हुए शिकायती पत्र भी भेजा है। निर्माण प्रथम तल तक पहुँच चुका है और नगर पालिका प्रशासन को अवैध निर्माण नजर नहीं आ रहा है , यद्यपि बस्ती विकास प्राधिकरण निर्माण स्वीकृति की आंड में नोटिस जारी कर धन उगाही शुरु कर दिया है परन्तु धरातल तक निर्माण का पहुँच जाना इस बात का परिचायक है कि सीढ़ी का अवैध निर्माण नगर पालिका प्रशासन व विकास प्राधिकरण की दुरभि संधि का नतीजा है जिसके कारण निर्माण रुकने का नाम नहीं ले रहा है।


Post a Comment
0 Comments