अयोध्या जनपद में मीडिया का मार्गदर्शन व जिला प्रशासन की सूझबूझ सराहनीय
अयोध्या - प्रेस क्लब में आयोजित एक प्रेस वार्ता को संबोधित करते हुए डॉ. सर्वेश वर्मा ने जनहित के मुद्दों पर मीडिया के समर्थन की सराहना की। उन्होंने कहा, मीडिया ने हमेशा जनहित के मुद्दों को उठाया है,और हमें उसका साथ मिला है। डॉ. वर्मा ने अयोध्या के प्रशासन का भी धन्यवाद दिया, कहा प्रशासन की ओर से समय पर की गई वैधानिक कार्रवाई के कारण कई समस्याओं का समाधान हुआ।
किन्तु जिले में विपक्षी राजनैतिक दल अपनी राजनीति चमकाने का प्रयास कर रहे हैं। उन्हे समाज से जुड़े मुद्दों पर राजनीति न कर पीड़ितों का भला करने की कोशिश करनी चाहिए। डा. सर्वेश वर्मा ने हाल ही में गोसाईगंज में घटित एक घटना का जिक्र किया, जिसमें थानाध्यक्ष को लाइन हाजिर किया गया। शहनवां की घटना में पीड़ित को न्याय भी मिला। इसके अलावा, उन्होंने तथाकथित अयोध्या के राजा के बारे में भी टिप्पणी की । उन्होंने कहा सांसद अवधेश प्रसाद केवल राजनीति करते हैं। अयोध्या के कथित राजा जो पीड़ित परिवार को गुमराह करने का प्रयास कर रहे हैं, वे सिर्फ राजनीति कर रहे हैं। डॉ. वर्मा ने सोहावल तहसील में हुई घटना पर दुख व्यक्त करते हुए यह सुझाव दिया कि तहसील कार्यालय के सीसीटीवी फुटेज की जांच कराई जानी चाहिए। साथ ही तहसील के कर्मचारियों से बातचीत की जानी चाहिए , ताकि घटना की वास्तविकता का पता चल सके। पीड़ित परिवार की पीड़ा को राजनीति का हिस्सा बनाना गलत है। सांसद अवधेश प्रसाद फर्जी विलाप कर जो सहानुभूति बटोरना चाहते हैं। प्रेस वार्ता में अनूप वर्मा, प्रधान संघ के उपाध्यक्ष ने भी अपनी बात रखी। उन्होंने बताया कि 16 मार्च को उन्होंने अधिकारियों से बातचीत की थी और तब से संबंधित घटनाओं का समाधान किया गया है।


Post a Comment
0 Comments